6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर की शान सूखा बड़ा फुहारा, संकरी सड़कों और जाम से बेजार बाजार

जबलपुर उत्तर-पूर्व विधानसभा क्षेत्र

3 min read
Google source verification
_jabalpur.jpg

CMHO

मनीष गर्ग

जबलपुर

जबलपुर की शान बड़ा फुहारा अब सूखा पड़ा है। होर्डिंग, बैनर और पोस्टर से पट गया है। महाकोशल का सबसे पुराना और शहर का परंपरागत मुख्य बाजार बड़ा फुहारा ही नहीं, जवाहरगंज, कमानिया, कोतवाली, मुकादमगंज और भरतीपुर का थोक और फुटकर कारोबार संकरी सड़कों और जाम से बेजार है। यहां से 10% सराफा और वस्त्र कारोबारियों ने व्यापार शहर के दूसरे छोर में शिफ्ट कर लिया है। समस्याओं में घिरे होने के कारण यहां के 90% व्यापारी ग्राहकी नहीं कर पा रहे हैं।

यह पीड़ा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जबलपुर उत्तर और जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के मन को टटोलने के दौरान नजर आई। सराफा कारोबारी अनूप अग्रवाल बताते हैं, यहां चारों तरफ से चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने से बाजार में ग्राहकी कम हुई है। निराशा यह भी है कि गोल्ड क्लस्टर का प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ा। कारोबारी सुमित जैन कंजे कहते हैं कि कुछ सालों से व्यापार की बहुत बुरी हालत है। व्यापारी पार्किंग के लिए आवाज उठा रहे हैं। छह स्थान चिह्नित हैं, लेकिन नतीजा सिफर है।

व्यापारी नवनीत जैन ने भी यही समस्या गिनाई। कहा, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की, पर कोई फायदा नहीं हुआ। सुपर बाजार से वाहन शुरू करने की अनुमति प्रशासन नहीं दे रहा। लार्डगंज के शिवकुमार शर्मा, भरतीपुर के रोशन मंध्यानी, मुकादमगंज के भीमलाल गुप्ता कहते हैं कि थोक कारोबार होने के बावजूद ग्राहक कम आ रहे हैं। कछपुरा पहुंचे तो रहवासी संतोष ठाकुर बोले कि अवैध कॉलोनी को वैध करने की घोषणा का यहां फायदा नहीं मिला। यहां पहुंच मार्ग रेलवे की जमीन पर है। रेलवे कभी भी सड़क बंद कर देता है। पांच सौ से ज्यादा परिवार सड़क के लिए कई वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं।

लिंक रोड राइट टाउन, साईं बाबा कॉलोनी निवासी अधिवक्ता धीरज ठाकुर उनकी बात आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, यहां नाला खोद देने के कारण एक साल से सड़क बंद है। हर साल बरसात में जलभराव के कारण घरों में डेढ़ से दो फीट तक पानी भरता है। गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं मिला। अब न्यायालय की शरण ली है। डॉ. चंद्रेश जैन ने विजय नगर और मुकेश मिश्रा ने शिवनगर पार्क को आकर्षक बनाने के काम को बेहतर बताया। सनी गुप्ता ने बताया कि कृषि उपज मंडी के सामने मुख्य सड़क पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा बड़ी समस्या है।

संकरी पुलिया बन रही हादसों का कारण

दमोहनाका के समीप के कारोबारी रणवीर सिंह मिंटू गोहलपुर की संकरी पुलिया को बड़ी समस्या बताते हैं। वे कहते हैं पुलिया संकरी होने से आए दिन दुर्घटना हो रही है। असलम भी कहते हैं, 2008 के बाद हर चुनाव में यह संकरी पुलिया चौड़ी करने का मुद्दा ही रहता है। इसके लिए 1 करोड़ 83 लाख रुपए स्वीकृत हैं, परंतु काम शुरू नहीं हुआ। वीरेन्द्र नामदेव ने आयुष्मान कार्ड से लाभ मिलने की बात कही, तो मंडी मदार टेकरी में बबलू कुरैशी ने सरकारी स्कूल व्यवस्थित नहीं होने और निजी स्कूलों की महंगी फीस पर नाराजगी जताई। बोले, शिक्षा महंगी होने से मुस्लिम बहुल क्षेत्र के युवा पढ़ाई छोड़ रहे हैं। क्षेत्र में अघोषित कटौती और जलभराव भी बड़ी समस्या है।

उज्ज्वला नहीं कारगर

जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के फूटाताल में तबला ढोलक की दुकान चलाने वाले प्रमोद कुमार का कहना है कि उज्ज्वला योजना कारगर नहीं है। सरकार ने सिलेंडर दिए, लेकिन महंगे होने के कारण 80% लोग भरवा नहीं रहे। क्षेत्र में निजी स्कूलों ने तेजी से तरक्की की है, पर यहां सरकारी स्कूल आज भी बदहाल हैं। विक्टोरिया जिला अस्पताल पहुंचे तो इलाज के लिए आईं सलाम बेगम ने लाड़ली बहना योजना को बढ़िया बताया। कांचघर की सुरेखा वंशकार की शिकायत थी कि उनके लाड़ली बहना योजना और आयुष्मान योजना के कार्ड नहीं बने हैं। इस कारण विक्टोरिया जिला अस्पताल में पति के इलाज के लिए उन्हें कुछ दवाइयां बाजार से खरीदनी पड़ीं। आगे बढ़ई मोहल्ला पहुंचे, तो मुरारी लाल गौतम ने चार से छह घंटे अघोषित बिजली कटौती की शिकायत की।

सैलून दुकान चलाने वाले लखन लाल सेन ने नाली और सफाई नहीं होने और स्ट्रीट लाइट नहीं जलने की बात कही। यह भी कहा कि

घमापुर चौराहा अव्यवस्थित होने के कारण हर दस मिनट में जाम से लोग परेशान हैं। हनुमानताल का सौंदर्यीकरण भी थम गया है। मोतीनाला क्षेत्र में जलापूर्ति नियमित नहीं की समस्या बताई गई।






© 2023 All Rights Reserved. Powered by Summit