scriptऐश की जिंदगी जीता है यह कबाड़ी, यूं ही पड़े रहते हैं लाखों रुपए | income tax: five and a half lakhs rs kept in a bike | Patrika News
जबलपुर

ऐश की जिंदगी जीता है यह कबाड़ी, यूं ही पड़े रहते हैं लाखों रुपए

कबाडख़ाने में काम करनेवाले युवक की बाइक में रखे थे साढ़े पांच लाख रुपए

जबलपुरNov 22, 2017 / 08:49 am

deepak deewan

Money laundering

Money laundering

जबलपुर . ब्रांडेड और महंगा चश्मा, महंगी बाइक और रहन-सहन भी रईसों जैसा- यह युवक लाखों में खेलता है। हाल ये है कि लाखों रुपए तो उसकी बाइक में यूं ही पड़े रहते हैं। वाहन चैकिंग के दौरान जब इस युवक को पकड़ा तो उसके पास से साढ़े पांच लाख रुपए बरामद हुए। पुलिस ने कड़ी पूछताछ की पर युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इससे शहर में सनसनी फैल गई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक के अनुसार वह रद्दी चौकी स्थित मकसूद कबाड़ी के कबाड़खाने में काम करता है। कबाड़खाना संचालक ने उसे यह रकम सामान खरीदने के लिए दी थी पर पुलिस को इस बात पर जरा यकीन नहीं हो रहा है। पुलिस ने रकम जब्त कर ली है

थाने के सामने से पकड़ाया युवक
साढ़े पांच लाख रुपए लेकर जा रहे एक युवक को मंगलवार को आेमती पुलिस ने थाने के सामने पकड़ा। उसे वाहन चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट के पकड़ा गया था, लेकिन जांच में उसके पास से रकम मिली। पुलिस ने रकम जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है। ओमती थाने के एएसआई केएस बघेल ने बताया कि थाने के बाहर वाहन चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान बिना हेलमेट के रजा चौक निवासी शमीम शाह वहां से गुजरा। पुलिस ने जांच की, तो उसके पास पांच लाख ५१ हजार रुपए मिले।

कबाडख़ाने में करता है काम
शमीम ने पूछताछ में पुलिस को जो बताया उससे हर कोई हैरान है। पुलिस के मुताबिक लाखों रुपए में खेलनेवाला यह युवक कबाड़ी की दुकान पर काम करता है। युवक के अनुसार वह रद्दी चौकी स्थित मकसूद कबाड़ी के कबाड़खाने में काम करता है। कबाड़खाना संचालक ने उसे यह रकम सामान खरीदने के लिए दी थी पर पुलिस को इस बात पर जरा यकीन नहीं हो रहा है। बहरहाल पुलिस ने रकम जब्त कर ली है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Home / Jabalpur / ऐश की जिंदगी जीता है यह कबाड़ी, यूं ही पड़े रहते हैं लाखों रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो