
the All Terrain Vehicle (ATV) being prepared by the students of Jabalpur Engineering College (JEC) would be able to cross them easily. This vehicle will participate in the Mega ATV Championship in Goa.
जबलपुर@ज्ञानी रजक. जेइसी ऑटोमेटिव सोसायटी के अंतर्गत आने वाले क्लबों में शामिल है। यह सोसायटी भारत में ऑटोमोटिव क्षेत्र में होने वाले इवेंट्स में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रेरित करती है। इस साल मई महीने में गोवा में मेगा एटीवी चैम्पियनशिप इवेंट होने जा रहा है। इसमें कॉलेज के द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की टीम सीइएसएआरजेड राइडर्स भागीदारी करेगी। उनके द्वारा एटीवी बनाया गया है। टीम की कैप्टन राजनंदिनी भारती हैं।
टेक्निकल टीम में आशीष गुप्ता, दीपक पाल, संतोष चौधरी, कुणाल कोडिया, आदित्य पाराशर व अन्य छात्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एटीवी किसी भी प्रकार की सडक़ों को पार कर सकता है। इसे तैयार करने से पहले कई तकनीकी ज्ञान हासिल करना होता है। वाहन की डिजाइन और निर्माण में कई प्रकार के कैल्कुलेशन शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि इस काम में प्राचार्य डॉ एसके शर्मा और मेंटर प्रो. एके जैन का विशेष सहयोग है।
पांच लाख से ज्यादा हुए खर्च
छात्रों का कहना था कि एटीवी अभी तक 85 प्रतिशत बनकर तैयार हो चुका है। यह टेस्टिंग के लिए तैयार है। तीन सप्ताह तक टेस्टिंग के बाद इसका फेब्रिकेशन किया जाएगा। वाहन पर बड़े खर्च को देखते हुए उन्होंने विधायक तरुण भनोत और लखन घनघोरिया से मदद मांगी है। हीरा तिवारी व अन्य ने भी मदद की है। अभी तक वाहन निर्माण पर पांच लाख रुपए खर्च हुए हैं। पापिया चंद्रा, मुदित दीक्षित, मनीष अग्रवाल, अभिजीत श्रीवास्तव, संतोष नायर, रियर एडमिरल (रिटा.) संजीव काले आदि ने भी सहयोग किया है।
सडक़ पर निकला तो रुके राहगीर
जेइसी के छात्र शनिवार को वाहन लेकर सडक़ पर निकले तो राहगीर उसे देखने के लिए रुक गए। उन्होंने छात्रों से इस मॉडल की जानकारी भी ली। छात्रों ने राहगीरों को वाहन की खूबियां भी बताईं।
Published on:
13 Mar 2022 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
