
Nagar Nigam Jabalpur
यह है स्थिति
-1154 करोड़ रुपए की आय
-1153 करोड़ रुपए व्यय
-33 लाख 61 हजार रुपए की बचत
जबलपुर। चिल्ड्रन पार्क स्थापित किए जाएंगे। नए उद्यानों का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। डुमना नेचर पार्क का विस्तार होगा। जबलपुर नगर निगम के बजट में इस बार उद्यानों के विकास पर विशेष फोकस किया गया है। तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए भी प्रावधान किया गया है। कोरोना संकट के बीच निगम ने 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट प्रस्तुत किया है। बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से लेकर अन्य मदों के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। निगम प्रशासन की ओर से प्रस्तुत बजट को प्रशासक व संभागायुक्त बी चंद्रशेखर ने स्वीकृति दे दी है। निगम ने अपने बजट में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सेनेटाइजेशन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए राशि का प्रावधान किया है। इसी तरह से नाला, नाली, पुलियों के निर्माण, चौराहों के आधुनिकीकरण, मूर्तियों की स्थापना, सीवरेज के अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने, जरूरतमंदों को आवास मुहैया कराने, नगर की सफाई व्यवस्था, गौशाला का निर्माण कराने का भी प्रावधान किया गया है।
आधुनिकीकरण पर फोकस
बजट में निगम के स्कूल भवनों के आधुनिकीकरण से लेकर ट्रैफिक सिग्नल के आधुनिकीकरण पर भी फोकस किया है। इसके साथ ही नगर में पार्किंग व्यवस्था करने, जल संकट वाले इलाकों में नर्मदा जल की आपूर्ति, पानी की टंकियों के निर्माण व पाइप लाइन के विस्तार का भी प्रावधान किया गया है। निगम तीन जोन कार्यालयों को स्वयं का भवन उपलब्ध कराने के लिए कार्यालय भवन निर्माण का प्रावधान किया गया है। हाकर्स जोन को व्यवस्थित करना है। अखाड़ा व व्यायाम शाला, मुक्तिधाम व कब्रिस्तान के आधुनिकीकरण के लिए प्रावधान किया गया है। कोरोना संकट को देखते हुए निगम ने अपने बजट में कोई भी नया कर प्रस्तावित नहीं किया है।
Published on:
02 Apr 2021 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
