7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jabalpur station : 460 करोड़ रुपए से होगी जबलपुर स्टेशन रिमॉडलिंग, ये होंगी खूबियां

एजेंसी तय करने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। एक माह के अंदर एजेंसी तय हो जाएगी। स्टेशन की नई डिजाइन को भी मंजूरी मिल गई है।

2 min read
Google source verification
Jabalpur station

Jabalpur station

Jabalpur station : जबलपुर रेलवे स्टेशन अव विश्व स्तरीय बनेगा। स्टेशन के पुनर्निर्माण और विस्तारीकरण का काम जल्द शुरू होगा। रेलवे प्रशासन ने इसकी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है। एजेंसी तय करने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। एक माह के अंदर एजेंसी तय हो जाएगी। स्टेशन की नई डिजाइन को भी मंजूरी मिल गई है।

Jabalpur station : नई डिजाइन को मंजूरी मिली, रेल प्रशासन टेंडर प्रक्रिया में जुटा

Jabalpur station : एक माह में तय हो जाएगी एजेंसी

जबलपुर स्टेशन का विकास लगभग 460 करोड़ रुपए से किया जाएगा। इसमें स्टेशन का नए सिरे से निर्माण के साथ नया फ्रंट व्यू और यात्री सुविधाओं में विस्तार दिया जाएगा। रेल प्रशासन सीमित जगह में अधिक से अधिक साधन उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।

Jabalpur station : यह बढ़ेगी सुविधा

हर प्लेटफार्म पर एक्सक्लेटर, लिट, रिटायरिंग रूम, एफओबी, टिकट और बुकिंग ऑफिस, कामर्शियल एक्टीविटी स्पेस, फूड जोन का निर्माण होगा। रेलवे स्टेशन में एफओबी की लंबाई पांच गुना बढ़ा कर 72 मीटर तक किया जाएगा। सभी छह प्लेटफार्म में नया एलईडी डिस्पले और अनाउंसमेंट सिस्टम तैयार होगा। हर प्लेटफार्म पर दो दो लिट की व्यवस्था होगी। गौरतलब है कि मंडल के सतना स्टेशन में रिमॉडलिंग का काम शुरू कर दिया गया है।

Jabalpur station : ये किए प्रमुख प्रावधान

जी प्लस-3 फ्रंट बिल्डिंग
आने-जाने के 2 ब्लॉक
रूफ प्लाजा 36 मीटर
आने जाने 2 एफओबी

Jabalpur station : हर प्लेटफार्म पर 2 लिफ्ट

रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण को लेकर जल्द कार्रवाई शुरू की जा रही है। रेल प्रशासन टेंडर की प्रक्रिया कॉल करने जा रहा है। एजेंसी तय होते ही कार्य शुरू हो जाएगा। तकनीकी कारणों के चलते कुछ विलंब हुआ है।

  • डॉ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम