दरअसल, सियार या गीदड़ के सींग नही होते। प्राणी जगत के लिए ये बहुत बड़ा आश्चर्य है। लेकिन यहां हम आपको बता दें कि जिसे सियार सिंगी कहा जाता है वह सियार का सींग ही माना जाता है। जी हां, विशेषज्ञों के अनुसार जब सियार ऊपर मुंह करके चिल्लाता है तो उसका सिर पर एक नुकीला भाग उभर आता है जो कि सींग के समान ही सख्त होता है।