16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीए विजय नगर की तर्ज पर नई टाउनशिप, यहां ले रहा जमीन

जेडीए विजय नगर की तर्ज पर नई टाउनशिप, यहां ले रहा जमीन  

2 min read
Google source verification
JDA jabalpur

JDA

जबलपुर . शहर में नई टाउनशिप के विकास के लिए जमीनों का भू अर्जन किया जाएगा। जेडीए ने अपने बजट में 7 योजनाओं के लिए प्रावधान किया है। इसी तरह से पुरानी योजनाओं में निम्न और मध्यम आय वर्ग के लिए मकानों का निर्माण किया जाएगा। जबलपुर विकास प्राधिकरण ने दो सौ करोड़ से ज्यादा का बजट प्रस्तुत किया। इसमें 84 लाख रुपये के लगभग की बचत दर्शाई गई है। बजट बैठक में जेडीए के पदेन अध्यक्ष संभागायुक्त अभय वर्मा, सीईओ दीपक वैद्य, बोर्ड के अन्य सदस्य व प्राधिकरण के अधिकारी शामिल थे।

नई बसाहट: 203 करोड़ आय, 202 करोड़ व्यय का जेडीए का बजट पेश
7 नई योजनाओं के लिए भू-अर्जन छोटे-मध्यम साइज के मकान बनेंगे

lali koshta IMAGE CREDIT: lali

विजय नगर की तर्ज पर विकसित करना है टाउनशिप
जेडीए ने विजय नगर की तर्ज पर शहर की आवासीय, व्यवसायिक, औद्योगिक से लेकर अन्य जरूरतों को पूरा करने नई टाउनशिप विकसित करने महत्वपूर्ण प्रावधान किए हैं। इनमें एमआर सडक़ के एक्सटेंशन से लेकर एसआर 2 व एसआर 3 सडक़ों का निर्माण शामिल है।जिससे कचनारी, मोहनिया, बसहा, अमखेरा, कुदवारी, महाराजपुर क्षेत्र में आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो सकेगा। प्राधिकरण ने बजट में पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। इसमें वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करना, इसके अलावा महत्वपूर्ण परिसरों में सोलर पैनल लगाने भी प्रावधान किए गए हैं

ये काम भी कराए जाएंगे

पुरानी योजनाओं में खाली भूखंडों पर आवासीय, व्यवसायिक भवनों का निर्माण किया जाएगा। जिससे की इन क्षेत्रों में आवासीय व व्यवसायिक जरूरत पूरी हो सकें। योजना क्र. 5, 14 में तालाब का सौंदर्यीकरण, आवासीय व व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण, योजना क्र.2 ब, 11 द्वितीय चरण में एलआईजी, एमआईजी भवनों का निर्माण सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे।