scriptगंधेरी के जंगल में धधक रही थी शराब की भटठी | Liquor furnace was burning in the forest of Gandheri | Patrika News

गंधेरी के जंगल में धधक रही थी शराब की भटठी

locationजबलपुरPublished: Jul 19, 2020 11:46:31 am

Submitted by:

santosh singh

-खमरिया पुलिस ने दबिश देकर 4800 लीटर लाहन नष्ट किया, 10 लीटर कच्ची शराब जब्त

ganderi.jpg

seized raw liquor

जबलपुर। खमरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को गंधेरी जंगल में कच्ची शराब की भटठी पर दबिश दी। टीम ने मौके से 10 लीटर कच्ची शराब जब्त किया। टीम को देख कर दो आरोपी भाग निकले। टीम ने 4800 लीटर लाहन नष्ट किया। प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया।

ganderi1.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

गौर नदी के किनारे भी बन रही थी शराब
थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने बताया कि गौर नदी के किनारे सुखलालपुर के पास जंगल में और गंधेरी के पारसपानी जंगल में दबिश दी गई। गौर नदी के पास लगभग 2200 लीटर लाहन नष्ट करते हुए ड्रमों को जलाया गया। वहीं गंधेरी के पारसपानी जंगल में दबिश दी गई तो मौक्े से अनिल यादव और रामपाल यादव भाग निकले। मौके से 10 लीटर कच्ची शराब जब्त किया। जबकि 2600 लीटर लहन नष्ट किया।

sarab.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

उधर, घमापुर पुलिस ने 290 पाव अंग्रेजी शराब जब्त किया
घमापुर पुलिस ने हनुमान टोरिया कांचघर छोटी खेरमाई स्थित बलराम चौधरी के घर दबिश दी। वहां बलराम चौधरी और विनोद चौधरी बैठे दिखे। पुलिस को देख देानों पीछे के रास्ते भाग निकले। आंगन में छह कार्टून में 290 पाव अंग्रेजी शराब रखी मिली। इसकी कीत 35 हजार रुपए के लगभग है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो