MP Board Result 2023 LIVE: जबलपुर के छात्र छाए, 4 ने पाया मेरिट में स्थान- देखें वीडियो
जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने आज 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। दसवीं कक्षा में 2 छात्रों ने मेरिट में तो वही 12वीं कक्षा में वाणिज्य संकाय में भी 2 छात्रों ने मेरिट में अपनी जगह बनाई। दसवीं कक्षा के महाकौशल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्र समीर पटेल ने 488 अंक प्राप्त कर मेरिट में सातवां स्थान हासिल किया है इसी तरह सालेम इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा वंशिका जैन ने 485 अंक प्राप्त कर मेरिट में दसवां स्थान प्राप्त किया । दूसरी ओर 12 वीं कक्षा के परिणाम में भी वाणिज्य संकाय से 2 छात्रों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल स्कूल से छात्र शिवांग नामदेव ने 470 अंक के साथ एवं जीडी सिंह खालसा स्कूल के छात्र यश ठाकुर ने 470 अंक प्राप्त कर मेरिट में दसवां स्थान बनाया ।