जबलपुर

#MPBoardResult 10वीं में 58.54 प्रतिशत विद्यार्थी सफल, बेटियां फिर अव्वल

#MPBoardResult 10वीं में 58.54 प्रतिशत विद्यार्थी सफल, बेटियां फिर अव्वल

less than 1 minute read
May 26, 2023
#MPBoardResult

जबलपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं का नतीजा जबलपुर जिले के लिए मिला-जुला रहा। 12वीं कक्षा के नतीजे ने बेहद निराशाजनक हैं। 19213 विद्यार्थियों में से महज 48.91 प्रतिशत (9396) ही पास हुए। पिछले वर्ष 65 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। वहीं, 10वीं कक्षा के परिणाम में 14 प्रतिशत का सुधार हुआ है। पिछले साल 44 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इस बार 58.45 प्रतिशत पास हुए। इस बार भी दोनों कक्षाओं में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। बेटों की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक बेटियां पास हुई हैं।

जिले के 20 हजार बच्चे फेल, बीते साल से बारहवीं का 16 फीसदी गिरा परीक्षा परिणाम

तीन संकाय में मेरिट में सन्नाटा
बारहवीं कक्षा में कला, साइंस, कृषि और फाइन ऑर्ट संकाय का एक भी छात्र प्रदेश की मेरिट सूची में जगह नहीं बना सका। इस बार मेरिट में जगह बनाने में निजी स्कूलों के छात्र आगे रहे। दसवीं कक्षा में एक भी सरकारी स्कूल प्रदेश की मेरिट सूची में शामिल नहीं है। बारहवीं के वाणिज्य संकाय को छोडकऱ अन्य किसी भी संकाय में मॉडल स्कूल को छोडकऱ कोई भी सरकारी स्कूल प्रदेश मेरिट में जगह नहीं बना पाया है।
परिणाम का गणित परेशान करने वाला
जिले से 12वीं की परीक्षा में 7183 विद्यार्थी फेल हो गए। इनमें 3785 छात्र और 3398 छात्राएं शामिल हैं। 2629 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री आई है। वहीं, दसवीं परीक्षा में जिले से 22883 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 13306 पास हुए। 7161 छात्र असफल रहे हैं। इसमें 3929 छात्र और 3232 छात्राएं शामिल हैं। दो हजार विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री आई है।

बोर्ड परीक्षा के नतीजों की समीक्षा कर प्रभावित होने के कारणों का पता लगाएंगे। जो भी कमियां सामने आएंगी, उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
जीएस सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी

Published on:
26 May 2023 03:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर