
online exam center
online exam center : रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा सेंटर का निर्माण किया जाएगा। यह करीब 10,000 वर्गफीट में बनेगा। इस पर करीब 8 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। ये फंड राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी।
इसका निर्माण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के निर्धारित मापदंडों के आधार पर किया जाएगा। दरअसल राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से होता है। अभी परीक्षा निजी कॉलेजों में आयोजित की जाती हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने जगह की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही सरकारी कॉलेजों के माध्यम से भी जमीन का पता लगाया जा रहा है।
ऑनलाइन सेंटर के लिए जगह संस्थान की होगी जबकि व्यवस्थाएं शासन करेगा। इस पहल का उद्देश्य परीक्षा में विश्वसनीयता कायम करना है। साथ ही निजी कॉलेजों पर निर्भरता भी खत्म होगी। इसके लिए परीक्षा एजेंसी को अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ती है।
दस हजार वर्गफीट के सेंटर में 1000 कप्यूटर सिस्टम की लैब तैयार होगी। इसमें नेटवर्किंग, आधुनिक सॉटवेयर, फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जाएगी। सेंटर में निगरानी के लिए आधुनिक तकनीकी उपकरण लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों से लेकर जेमर की व्यवस्था रहेगी। इससे परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी पर निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ वाहनो की पार्किंग व्यवस्था भी आधुनिक होगी।
10 हजार वर्गफीट में निर्माण
8 करोड़ खर्च होने का अनुमान
1 हजार छात्र दे सकेंगे परीक्षा
12 से अधिक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं हर साल
परीक्षा में पारदर्शिता
निजी कॉलेजों पर निर्भरता होगी कम
लाखों रुपए की होगी बचत
अन्य परीक्षाओं का आयोजन
हर साल विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। इसमें हजारों छात्र शमिल होते हैं। इसके अलावा ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम, यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी परीक्षा, सीएसआईआर एग्जाम, सीईटी एग्जाम, सीईयूटी जैसी कई अन्य परीक्षाएं भी कराई जाती हैं। हाल में मेडिकल परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। इससे इस प्रकार की गड़बड़ी पर भी रोक लगेगी।
ऑनलाइन सेंटर के लिए विवि में जगह की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही शासकीय कॉलेजों से भी हमने मदद मांगी है।
Updated on:
25 Sept 2024 05:51 pm
Published on:
25 Sept 2024 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
