धनपुरी, डुड़ी, बीजापुरी, पहाड़ीखेड़ा, उमरिया, कुड़ारी, मेहगांव, कुटेली, मलारा, बमनी, पड़वार, पर्तला, पिपरिया, महगवां, सिहोरा, गाडऱखेरा, तिलहरी, सिलपुरी, बिलगड़ा, टिकरा टोला और डूंगा सहित अन्य गांव। धनपुरी से 3 किमी दूर मलारा के रामदास विश्वकर्मा का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सुविधा नहीं हैं। बैंकिंग के लिए धनपुरी ही जाना पड़ता है। उनका सुझाव था कि कैशलेस योजना तभी सफल हो सकती है जब इसके व्यापक इंतजाम हों।