पौधरोपण की बारी आई तो बच्चों में काफी उत्साह दिखा। स्कूल से आए बच्चों ने हाथ में पौधे लिया और उसे रोपने का स्थान भी खुद ही तलाश लिया। बच्चे आगे बढ़ेे तो बड़े लोग थोड़ा पीछे हट गए। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन कर पौधे लगवाएं। हर बच्चा पौधा लगाने को आतुर दिखा। अद्वित, तात्विक, उत्कर्ष यादव, अंश यादव, अक्षत उपाध्याय, वेदांत तिवारी, विपुल सोनी, खुशी पांडेय, सुरभि पांडेय, सम्यक जैन, आदित्य पांडेय ने पौधरोपण किया।