15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो पीढि़यों ने रोपे पौधे, तीसरी करेगी संरक्षण

झंडारोहण और प्रतिभाओं के सम्मान समारोह के बाद पत्रिका का पौधरोपण अभियान

2 min read
Google source verification

image

awkash garg

Aug 15, 2016

Patrika Tree Plantation Jabalpur

Patrika Tree Plantation Jabalpur snehnagar

जबलपुर. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पर्यावरण प्रेमियों ने आजादी का जश्न मनाने के साथ ही पौधरोपण किया ताकि आने वाली पीढि़यों को शुद्ध हवा और पर्याप्त पानी मिलता रहे। पत्रिका के पौधरोपण अभियान में सोमवार को रानी दुर्गावती पार्क में पौधे रोपे गए। झंडारोहण और प्रतिभाओं के सम्मान समारोह के बाद पौधरोपण का दौर शुरू हुआ। एसपी मिश्रा, श्याम नेमा, ओमप्रकाश दुबे, शालिगराम शर्मा व मातृशक्ति ने पौधे लगाए तो आरएस पांडेय ने बच्चों को बुलाया और बोले कि ये नई पीढ़ी है। इनसे ही पौधे लगवाएं। इनके मन में पर्यावरण संरक्षण का भाव आना चाहिए।


इस मौके पर स्नेहनगर विकास समिति के अध्यक्ष विनोद दुबे ने कहा कि दो पीढि़यों ने पार्क में पौधरोपण किया। यह बेहतर संयोग और खुशी की बात है। तीसरी पीढ़ी यानी समिति के नौजवानों को पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। पार्षद संध्या पटेल ने पार्क में 10 ट्री गार्ड देने की घोषणा। समिति के संरक्षक डॉ. अखिलेश गुमास्ता, रेवाखंड के प्रदेश अध्यक्ष अमित खम्परिया, कमला नेहरू व्यापारी संघ के धनंजय वाजपेयी, सुनिल तिवारी, एचएस राजपूत, अमित यादव प्रवीण नेमा ने पौधे लगाए।

tree plantation in jabalpur

बच्चों में दिखा उत्साह
पौधरोपण की बारी आई तो बच्चों में काफी उत्साह दिखा। स्कूल से आए बच्चों ने हाथ में पौधे लिया और उसे रोपने का स्थान भी खुद ही तलाश लिया। बच्चे आगे बढ़ेे तो बड़े लोग थोड़ा पीछे हट गए। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन कर पौधे लगवाएं। हर बच्चा पौधा लगाने को आतुर दिखा। अद्वित, तात्विक, उत्कर्ष यादव, अंश यादव, अक्षत उपाध्याय, वेदांत तिवारी, विपुल सोनी, खुशी पांडेय, सुरभि पांडेय, सम्यक जैन, आदित्य पांडेय ने पौधरोपण किया।

Patrika Tree Plantation Jabalpur

एमएलबी में भी पौधरोपण
महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में वन विभाग के तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री शरद जैन रहे व अध्यक्षता कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी ने की। इस दौरान महापौर स्वाति गोडबोले, डीएफओ विंसेंट रहीम, एसडीओ रजनीश पांडेय, वन परिक्षेत्राधिकारी शैलेंद्र तिवारी, डिप्टी रेंजर भरत कुमार परौहा सहित स्कूल प्रबंधन के लोग व छात्राएं मौजूद रहीं।

sansad gram tree plantation

सांसद गांव में भी हुआ पौधरोपण
शहपुरा क्षेत्र के सांसद गांव कोहला में पौधरोपण किया गया। सांसद राकेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोरमा पटेल, विधायक प्रतिभा ङ्क्षसह, कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी ने तालाब की मेढ़ पर पौधरोपण किया। इस मौके पर डीएफओ विंसेंट रहीम, एसडीओ रजनीश पांडेय, वन परिक्षेत्राधिकारी मंजूद उईके, एसडीओ रजनीश पांडेय सहित क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image