22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइको हिटर: ‘घरों की काम वाली’ को देखते ही पीछे से मारकर भाग जाता है ‘बाइक वाला लडक़ा’

संजीवनी नगर क्षेत्र में 15 दिनों से ब्लैक बाइक वाले बाइकर की दहशत

2 min read
Google source verification
biker.jpg

demo

जबलपुर। हम जैसे ही घर का काम करके बाहर निकलती हैं, वो पता नहीं कहां से आ जाता है, हम जब तक कुछ समझ पाते हैं वो हमारे पीछे जोर से हाथ मारकर अचानक गायब हो जाता है। कभी कभी तो सामने से आकर छाती पर...(हादसा बताते-बताते गला भर आया, आंखों से आंसू आ बहने लगे, थोड़ा रुकने के बाद) भर ताकत हाथ लगा देता है। उसका चेहरा हमने आज तक नहीं देखा। वो काली बाइक में हेलमेट पहनकर आता है। किसी गली से निकल जाएं, वो हमारे आगे पीछे हाथ लगाने से बाज नहीं आ रहा है। ये बात सुनीता(बदला हुआ नाम) ने बताई, जो संजीवनी नगर क्षेत्र के घरों में झाड़ू पोछा, बर्तन धोने समेत अन्य काम करने घर घर जाती है।

दरअसल, पिछले एक पखवाड़े से संजीवनी नगर के गुलमोहर गार्डन, सर्वे ऑफ इंडिया ऑफिस रोड, दुर्गा कॉलोनी क्षेत्र में घरों में काम करने वाली महिलाओं के साथ एक साइको बाइकर उन्हें मारकर भाग जाता है। उक्त बाइकर काली बाइक में सिर पर हेलमेट, हाथों में ग्लब्ज पहनकर आता है और महिलाओं के पीठ के नीचे और छाती में जोरदार हाथ मारते हुए भाग जाता है। जिसके बाद यहां काम करने आने वाली महिलाओं में दहशत का माहौल है। सुनीता ने बताया इस तरह की घटना एक दर्जन महिलाओं के साथ हो चुकी है, घरों की परेशानियों और परिजनों के डर के चलते कई ने शिकायत करने तक सामने नहीं आ रही हैं।

बमुश्किल लिखी गई रिपोर्ट
पत्रिका से बातचीत करते हुए युवक का शिकार बनीं महिलाओं ने बताया जब इस तरह का वाक्या दो तीन महिलाओं के साथ हुआ तो हमने इसकी शिकायत थाने में दी, लेकिन वहां से हमें सबूत लाने, बाइक का नंबर लाने की बात कहकर निकाल दिया गया। फिर तीन दिन पहले एक सेठ जी ने एसपी साहब तक हमारी बात पहुंचाई तब गुरुवार को हमारी रिपोर्ट लिखी गई और क्षेत्र में पुलिस वालों की गश्ती के आदेश हुए। इसके बाद भी शुक्रवार को सुबह एक महिला के साथ फिर से बाइकर ने अभद्रता कर दी।

काम वाली नहीं तो कोई भी बन जाती है शिकार
गुलमोहर गार्डन रोड पर रहने वाली एक संभ्रांत महिला ने बताया पिछले एक सप्ताह में जब उक्त बाइकर की दहशत बढ़ी तो काम वाली महिलाएं सतर्क होकर चलने लगीं। ऐसे में जब उसे कोई नहीं मिलती तो घरों के बाहर टहल रहीं महिलाओं, वृद्धाओं के साथ वही बदसलूकी होने लगी है।

मानसिक विकृति के लक्षण
इस तरह के अपराधी या घटनाओं को अंजाम देने वाले मानसिक विकृति के शिकार होते हैं। या तो इनके साथ बचपन में कोई अमानवीय कृत्य हुआ होगा या फिर इनके मन में अतृप्त इच्छाएं बलवती होती होंगी। खासकर एक वर्ग विशेष की महिलाओं को टारगेट करना, उनके प्रति घृणा को प्रदर्शित करता है।
- रचना सिंह, साइक्लॉजिस्ट

बाइकर की ओर से महिलाओं को परेशान करने की सूचना मिली है। सिविल ड्रेस में स्टाफ लगाया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

शोभना मिश्रा, थाना प्रभारी, संजीवनी नगर