पंचम दा को संगीत विरासत में मिला था, उनके पिता एसडी बर्मन उस समय के स्थापित संगीतकार थे। शैशव काल में आरडी के पंचम स्वर में रोने के कारण उनका नाम पंचम पड़ा और फिर वे संगीत के क्षेत्र में पंचम दा के नाम से विख्यात हुए। उनका जन्म 27 जून 1939 को कोलकाता में हुआ था। करीब 54 वर्ष की आयु में 4 जनवरी 1994 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा। कहा जाता है कि 1969 की सुपर डुपर हिट फिल्म आराधना का संगीत एसडी बर्मन के नाम है पर वास्तव में उसकी संगीत रचना आरडी बर्मन की थी। पंचम द्वारा स्वरबद्ध कटी पतंग फिल्म के गीतों ने धूम मचा दी थी और वे रातों रात म्यूजिक वल्र्ड के शहंशाह बन गए थे। 1942 ए लव स्टोरी उनकी सुर साधना के सफर की अंतिम प्रस्तुति मानी जाती है।