
सबसे सरल है भगवान शिव को प्रसन्न करना, शिवजी का नाम लेने से दूर होगा मंगल दोष, भगवान शिव को जल्दी प्रसन्न करने के आसान उपाय,शिव भजन । भोले बाबा भजन
जबलपुर। शुभ विक्रम संवत् : 2075, संवत्सर का नाम : विरोधकृत्, शाके संवत् : 1940, हिजरी संवत् : 1439, मु.मास: जिल्काद-14, अयन : उत्तरायन, ऋतु : वर्षा, मास : श्रावण, पक्ष : कृष्ण, तिथि - नंदा तिथि प्रतिपदा रात्रि 2 .33 तक उपरांत भद्रा तिथि द्धितीया रहेेगी । शिव उपासना का सर्वाधिक प्रिय मास श्रावण मास की शुरूआत आज से होगी । आज पार्थिव शिव ***** का पूजन .जलाभिषेक .दुग्धाभिषेक . बिल्वपत्रार्चन तथा शिव साधना करना परम कल्याणकारी एवं सुख सौभाग्य की उन्नति करने वाला रहेेगा । योग- रात्रि 3.7 तक चँद्रमा प्रधान ग्रह श्रवण उपरांत धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा । दोनो ही सामान्य है।
विशिष्ट योग- सूर्योदय काल से रात्रि 2.58 तक सर्वार्थ सिध्द योग तथा रात्रि 2.57 से रात्रि अंत तक दिपुष्कर योग शुभकारी रहेगा । करण- सूर्यादय काल से बालव उपरांत कौलव तदनंतर तैतिल करण का प्रवेश होगा जो सुखद रहेगा । नक्षत्र- दोपहर 12.44 तक प्रीति उपरांत आयुष्मान योग रहेगा । दोनो ही याोग शुभ तथा सौभााग्य वर्धक है । प्रीति योग मे विपणि ब्यापार. सेवारंभ.विद्यारंभ.वास्तु कला शिल्प विद्या एवंहस्त कला शिल्प कला जैसे कार्य शुभ तथा सुखद माने जाते है । शुभ योग के साथ ग्रह गोचर का विचार करके कार्य संपादित करना श्रेष्ठ रहेगा ।
शुभ मुहूर्त- आज के दिन इष्टिका निर्माण . कर्जनिपटारा .सर्वदिग्यात्रा .पौधारोपण. मित्रमिलन जैसे कार्यो हेतु दिन शुभ सुखद तथा अनुकूूल रहेेगा ं। श्रेष्ठ चौघडि़ए - आज सूर्योदय - ्रात:7.30 से 9.00 तक शुभ दोपहर 1.30 से 4.30 लाभ .अमृत शाम 6.00 से 7.30 लाभ रात्रि 9.00 से 10.30 शुभ की चौधडिया है । व्रतोत्सव- आज आज श्रावण मास का प्रथम दिन है। आज के दिन पार्थिव शिव ***** पूजन रुद्राभिषेक. शिव आराधना का ब्रतोत्सव रहेगा । चन्द्रमा: दिवस रात्रि पर्यन्त तक मकर राशि मे संचरण करेगा । ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन: सर्वार्थ सिद्व योग रात्रि 3.7 तक .द्विपुस्कर योग रात्रि 2.33 तक के साथ सभी ग्रह यथा राशि मे रहेगे ।
दिशाशूल: आज का दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहता है। यथा संभव इस दिशा की ब्यापारिक यात्रा को टालना हितकर रहेेगा। चंद्रमा का वास दक्षिण दिशा मे रहेगा। संमुख तथा दाहिना चंद्रमा ब्यापारिक यात्रा हेतु शुभ माना जाता है। राहुकाल: प्रात: 9.00.00 से 10.30. 00 बजे तक (शुभ कार्य के लिए वर्जित), आज जन्म लेने वाले बच्चे - आज : आज जन्मे बालकों का नामाक्षर खा, खी, खे, खो अक्षर से प्रारंभ कर सकते हंै। श्रवण नक्षत्र में जन्मे बालक की राशि मकर होगी तथा राशि स्वामी शनि होगे। बालक शांत , सरल ,गंभीर मिलनसार , मितभाषी एवं बुद्धिमान प्रवृत्ति के होंगे . अपने लक्ष्य प्राप्ति की दिशा मे सदैव अग्रसर रहेगे कानून स्वतंत्र लेखन अथवा भूमि भवन से जुडे कार्यो मे उन्नति के प्रबल अवसर प्राप्त होने की संभावना है ।
आज का राशिफल
मेष- पारिवारिक शुभ कार्यों में शामिल होने से सुयश एवं सम्मान मिलेगा। कार्यस्थल पर नवीन उपलब्धियों के साथ लाभ के योग बनेंगे। आज सामाजिक सम्मान मिलेगा।
वृषभ- दोस्तों के साथ समय का दुरुपयोग न करें। आज विशेष लाभ होने की संभावना है। समझदारी से कार्य करें। परिजनों से अनुकूल समाचार मिलेंगे।
मिथुन- परिवार के रीति-रिवाजों को पूरा करने में समय व्यतीत होगा। व्यापारिक समस्याओं का समाधान संभव है।
कर्क- साझेदारी में ली गई भूमि, आवास की समस्याओं से परेशान रहेंगे। आर्थिक चिंता के कारण मन में असंतोष रहेगा। विदेश जाने का मन बनेगा, जो जल्द ही पूरा होगा।
सिंह- व्यापार में आर्थिक मामलों पर ध्यान दें। कानूनी विवाद होने की संभावना है। सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के अवसर मिलेंगे। धन प्राप्ति के योग बने हैं।
कन्या- आपसी विवाद से मन उदास रहेगा। कार्यस्थल पर व्यर्थ के विवादों से दूर रहें। परिवारजनों की तरक्की होगी। परिवार में आपका महत्व बढ़ेगा।
तुला- व्यापारिक योजनाएं फलीभूत होंगी। कर्ज की पूर्णता होगी। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें, अन्यथा विवाद संभव है। रोजगार में पदोन्नति होगी।
वृश्चिक- किसी भी कार्य में दुस्साहस नहीं करें। कानूनी काम पक्ष में होंगे। प्रतिस्पर्धा से यश, सफलता मिलेगी। संतान से मदद प्राप्त होगी।
धनु- सेहत का ध्यान रखें। परिवार में सौहार्द का वातावरण रहेगा। लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रयत्न करें, सफलता मिलेगी।
मकर- कार्यस्थल पर बिना मांगें सलाह न दें। क ारोबार में आपके द्वारा लिए गए निर्णय लाभदायी होंगे। वैवाहिक निर्णय लेने में विलंब नहीं करें। व्यसनों से दूर रहे।
कुम्भ- निजी संबंधों में आज कोई फैसला लेना होगा। कई दिनों से चले आ रहे विवाद आज बड़ा रूप ले सकते हैं।
मीन- बिना सोचे काम न करें। रिश्तेदारों से विवाद संभव है। व्यापारिक कार्ययोजना को गुप्त रखना आपके हित में रहेगा। व्यावसायिक अनुकूलता बनी रहेगी।
Published on:
28 Jul 2018 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
