देश में अव्वल बना स्टेट बार काउंसिल 

वकीलों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण का शुभारंभ, मप्र स्टेट बार काउंसिल ने वकीलों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण के मामले में देश की अग्रणी बार काउंसिल होने का गौरव प्राप्त किया है

less than 1 minute read
Mar 14, 2016
hc

जबलपुर। मप्र स्टेट बार काउंसिल ने वकीलों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण के मामले में देश की अग्रणी बार काउंसिल होने का गौरव प्राप्त किया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी सर्टिफिकेट ऑफ प्लेस एंड प्रैक्टिस वेरीफिकेशन नियम 2015 के तहत होने वाले रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण की ऑनलाइन प्रक्रि या का सोमवार को हाईकोर्ट के जस्टिस राजेंद्र मेनन के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ किया गया। गौरतलब है कि यह काम काउंसिल ने एमपीऑनलाइन को सौंपा है।

काउंसिल के कार्यकारी सचिव मुकेश मिश्रा ने बताया कि वकीलों को अपने रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण के लिए अब काउंसिल के कार्यालय आना जरूरी नहीं है। उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य भर में एमपीऑनलाइन के सेंटरों को अधिकृत किया गया है। जहां से वकील अपने स्थानीय स्तर पर ही यह आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए 150 रुपए शुल्क रखा गया है, जिसमें 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क शामिल है। इस अवसर पर काउंसिल के अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, सदस्य शिवेंद्र उपाध्याय, भूपनारायण सिंह, आरके सिंह सैनी मौजूद थे।


Published on:
14 Mar 2016 08:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर