शहर में 22 से 28 फीट ऊंचाई वाले बिजली के पोल लगाए जा रहे हैं। नियमानुसार हर पोल को गहराई में छह फीट अंदर तक दबाया जाता है। इसके चारों तरफ गिट्टी व सीमेंट का बेस डालना रहता है। ठेके पर पोल लगाने वाले इसी में खेल कर रहे हैं। गिट्टी, सीमेंट व रेत के साथ गड्ढे कराने में मजदूरी बचाने के लिए गहराई घटा दे रहे हैं। कहीं चार फीट, तो कहीं पांच फीट की गहराई में पोल लगा दिए गए हैं।