22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्मदा में दो दोस्त डूबे, एक बचा, दूसरे की तलाश जारी- देखें वीडियो

नर्मदा में दो दोस्त डूबे, एक बचा, दूसरे की तलाश जारी- देखें वीडियो  

less than 1 minute read
Google source verification
death.jpg

Two friends drown in Narmada

जबलपुर। नर्मदा के जिलहरीघाट में गुरुवार सुबह नहाने गए दो दोस्तों में से एक डूबने लगा। दूसरे ने उसे बचाने का प्रयास किया, तो वह भी गहरे पानी में चला गया। गोताखोरों ने छलांग लगाई और एक को बचा लिया। लेकिन दूसरे पता नहीं चला। ग्वारीघाट पुलिस ने बताया कि मूलत: कटनी निवासी हर्ष शाह (20) आयुर्वेद कॉलेज का छात्र है। वह बह्मर्षि कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। हर्ष की सिंगरौली निवासी रोहित शाह (20) से पहचान थी। रोहित अपने चचेरे भाई के इलाज के लिए आयुर्वेद कॉलेज आया था।

रोहित और उसका चचेरा भाई हर्ष के घर पर रुके थे। सुबह हर्ष और रोहित नर्मदा के जिलहरीघाट नहाने गए थे। वहां रोहित डूबने लगा। यह देख हर्ष ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों गहरे पानी में चले गए। नाविकों और गोताखोरों ने पानी में छलांग लगाई। हर्ष को किनारे लाया गया, लेकिन तब तक रोहित पानी में गुम हो चुका था। पुलिस मौके पर पहुंची और होमगार्ड की मोटरबोट, स्थानीय नाविकों और गोताखोरों की मदद से पानी में रोहित की तलाश की गई। देर शाम तक रेस्क्यू चलाया गया, लेकिन रोहित का पता नहीं चला।