
medical science
जबलपुर। बरगी थाना अंतर्गत टेढिय़ा नाले के ढाल पर सोमवार शाम पांच बजे दो युवकों के शव मिलने के मामले में मंगलवार को यू-टर्न आ गया। दोनों युवकों की मौत एक्सीडेंट में नहीं, अवैध तरीके से बनाए गए भूमिगत टैंक की सफाई के दौरान हुई थी। आशंका व्यक्तकी जा रही है कि टैंक में जहरीली गैस बनने से युवकों की जान गई। मामले की जांच एएसपी सिटी अमित कुमार कर रहे हैं। मंगलवार को दोनों युवकों के परिजन व ग्रामीणों ने बरगी थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। वे ढाबा संचालक पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े थे।
पुलिस के अनुसार सोमवार शाम टेढिय़ा नाले के किनारे ढाबा व डेयरी में काम करने वाले रमनपुर हुल्की निवासी बल्देव मरावी (25) और भमौड़ी सिवनी निवासी राजकुमार विश्वकर्मा की लाश मिली थी। उनकी बाइक एमपी 20 एमबी 5243 मिली थी। पुलिस शुरू से इसे हादसा मान रही थी। एफएसएल टीम ने मंगलवार को घटनास्थल की जांच की। सोमवार को ही डेयरी में बने भूमिगत टैंक से सैम्पल लिए गए थे। मृतकों के परिजन व ग्रामीणों ने मंगलवर दोपहर बरगी थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया।
डेयरी संचालक विशाल चौकसे दिव्यांग है। ढाबा नहीं चला तो उसने डेयरी व केरोसिन को अवैध भंडारण का केंद्र बना दिया। उसने छह-छह हजार लीटर की खमता वाले दो भूमिगत टैंक बनवाए हैं। यहां डिपो से निकलने वाले टैंकर से केरोसिन खाली कराने की बात सामने आई है।
ढाबा संचालक गिरफ्तार- पुलिस ने सोमवार को दोनों टैंक से सैम्पल लिए थे। 100 लीटर केरोसिन की जब्ती बनाते हुए संचालक विशाल चौकसे और उसके भतीजे आदित्य उर्फ मोनू चौकसे के खिलाफ 285, 34 आइपीसी, 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया था। इसी मामले में उन्हें मंगलवार शाम सात बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ये बात सामने आई
पुलिस सूत्रों की मानें, तो रविवार रात बल्देव मरावी एक टैंक की सफाई करने उतरा था। काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो राजकुमार टैंक में उतरा। वह भी नहीं निकला। कुछ देर बाद काम करने वाले अन्य लोग उतरे तो दोनों मृत हालत में मिले। ढाबा संचालक के भतीजे आदित्य ने लोगों की मदद से शवों को निकलवाकर बाइक से घटनास्थल पर ले जाकर नाले में औधे मुंह लिटा दिया। उसकी बाइक भी वहीं ढलान से सटा कर छोड़ दी। ढाबे पर केरोसिन की कालाबाजारी की सूचना तत्कालीन एसडीएम मृणेंद्र सिंह को मिली थी। 17 जुलाई को उन्होंने मौके पर अमला भेजा था। लेकिन कोई सबूत नहीं मिला था।
दोनों युवकों की मौत के मामले में कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है। ढाबा संचालक और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया गया है।
- अमित कुमार, एएसपी सिटी
Updated on:
23 Sept 2020 02:44 pm
Published on:
23 Sept 2020 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
