22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेता के बेहद खतरनाक इरादे ! जुआफड़ चलाने वाले के यहां घातक हथियारों को जखीरा, इतने हथियार तो आतंकियों के यहां नहीं मिलते सरकार

जबलपुर में कांग्रेस नेता के यहां कार्रवाई तो 30 साल पहले होनी चाहिए थी, इतनी देर क्यों हुई, इसका जवाब किसी के पास नहीं  

2 min read
Google source verification
कांग्रेस नेता के बेहद खतरनाक इरादे ! जुआफड़ चलाने वाले के यहां घातक हथियारों को जखीरा, इतने हथियार तो आतंकियों के यहां नहीं मिलते सरकार

jabalpur-gun-kartoos

जबलपुर। जुआफड़ चलाते-चलाते कांग्रेस का नेता बनने वाला जबलपुर के छुटभैया नेता घातक हथियारों को जखीरा क्यों खड़ा कर रहा था, यह यहां की पुलिस के लिए ङ्क्षचता की बात होनी चाहिए। जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र के भानतलैया में कांग्रेस नेता के जुआफड़ पर छापा मारा, गया, तो वहां लाखों रुपए नकद के साथ दूसरे शहरों से आए लोग भी जुआ खेलते मिले। फड़ संचालकों के पास भारी मात्रा में अवैध असलहे एवं प्रतिबंधित हथियार बरामद और 740250 रुपए के नोट बरामद हुए। वन्य प्राणियों के अवशेष भी मिले। मामले में कांग्रेस नेता गज्जू उर्फ गजेंद्र सोनकर, उसके भाई सोनू उर्फ महेंद्र सोनकर और 39 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। कांग्रेस नेता के पिता राजकुमार उर्फ बाबूनाटी सोनकर और फड़ मैनेजर रजनीश वर्मा भाग निकला। कहने तो पुलिस ने यहां छापा मार दिया, लेकिन सवाल यह है कि घर में घातक हथियारों का जखीरा जमा करने का क्या मकसद था? पूरे शहर को पता था कि इस घर में करीब 30 साल से जुआफड़ आबाद था, तो पुलिस को कार्रवाई करने में इतने साल क्यों लग गए?
कई गाडिय़ों में पहुंचा पुलिस बल
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का यह कहना कि कार्रवाई सीक्रेट रखी गई थी। ऐसे में सवाल हीे कि सीक्रेट किससे रखी गई थी? क्यों महकमे के लोग ही गज्जू को पहले से जानकारी दे देते थे? कांग्रेसे नेता गज्जू सोनकर के भाई सोनू सोनकर ने एक अलग कमरे में कार्बाइन गन एवं 12 बोर की बंदूक रखे जाने की जानकारी दी। एक देशी रिवॉल्वर साथी रजनीश वर्मा के पास होना बताया। बड़े भाई गज्जू के पास कई अन्य हथियार होने की बात कही। पुलिस ने गज्जू को पकड़ा, तो उसके पास से देशी पिस्टल एवं पांच राउंड लोड मैग्जीन मिली। गज्जू और सोनू की निशानदेही पर कमरे में रखे लोहे के बॉक्स को खोला गयाए तो उसमें हथियारों का जखीरा मिला। दो देशी 9 एमएम कार्बाइन, दो 12 बोर डबल बैरल बंदूक, दो सपोर्टटिंग राइफल, दो पिस्टल, देशी रिवॉल्वर, 4.5 एमएम रिवॉल्वर, पांच एयर गन, 19 मैग्जीन और विभिन्न बोर के 1478 राउंड बरामद किए गए। खेरमाई मंदिर के पास रहने वाले फड़ मैनेजर रजनीश वर्मा के घर पर दबिश दी गई, तो वह घर में नहीं मिला। घर के बाहरी कमर में कारतूस से लोड देशी रिवॉल्वर बरामद हुई। आरोपियों के सामूहिक कब्जे के एक मकान की जांच में स्टील के दो फरसे, खडग़, बका, छोटी कुल्हाड़ी, जंगली जानवर की दो सींगों के टुकड़े बरामद हुए।