
water crisis in narmada valley mp
जबलपुर. सगड़ा में टूटी रमनगरा की मेन राइजिंग लाइन दूसरे दिन सोमवार को दिनभर मशक्कत के बाद सुधारी गई। देशी तरीके से सीमेंट कांक्रीट भरकर सुधार किया गया। सीमेंट सूखने के बाद शाम को जब मौके पर मौजूद रहकर अफसरों ने टेस्टिंग के लिए प्लांट से पानी छुड़वाया तो पानी के प्रेशर ने सुबह से शाम तक की मेहनत पर पानी फेर दिया। जिस जगह सुधार किया गया, उसी जगह मेन राइजिंग लाइन फिर फट गई। अब मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी रमनगरा प्लांट से जलापूर्ति नहीं हो पाई।
about-
शहर में पानी के लिए हाहाकार, आज भी बूंद बूंद को तरसेंगे लोग
दिनभर लीपापोती, शाम को फिर फूटी लाइन
सगड़ा में टूटी रमनगरा की मेन राइजिंग लाइन दूसरे दिन भी नहीं सुधरी
मेन राइजिंग लाइन के सुधार के लिए निगम का अमला सोमवार की सुबह ही सगड़ा स्थित वृंदावन गार्डन के पास पहुंच गया था। अधिकारियों की मौजूदगी में पाइप लाइन के खुले ज्वाइंट को ठीक करने का काम शुरू किया गया। ग्लास फाइबर शीट लगाकर तीन केमिकल कोबाल्ट, रेजिन व एमइकेपी का लेप लगाया गया। यह सूखा तो दोपहर देशी उपचार करते हुए पाइप के चारों ओर सीमेंट कांक्रीट भर दिया गया। शाम ७ बजे टेस्टिंग शुरू हुए। प्लांट से जैसे-जैसे पानी का प्रेशर बढ़ाया गया, वैसे-वैसे निगम अमले व अफसरों की धड़कने बढ़ती गईं। रात ८.३० बजे सुधार कार्य पर उस समय पानी फिर गया, जब पानी के प्रेशर ने फिर लाइन को ध्वस्त कर दिया। रमनगरा से पिसनहारी तक डाली गई रेगिस्तान वाली पाइप लाइन बार-बार टूटकर शहर के लिए परेशानी का सबब बन रही है। हर बार इसे सुधारने में दो से तीन दिन लगते हैं। इससे पानी का हाहाकार मचता है।
53 वार्ड में पानी की किल्लत
सोमवार को रमनगरा प्लांट से जुड़ी १६ टंकियों से ३८ वार्ड में पानी की बंूद नहीं पहुंच पाई। उधर, रांझी प्लांट से जुड़े १५ वार्ड के लोग भी पानी के लिए तरसे। इससे ५३ वार्ड में हाहाकार मचा रहा। सैकड़ों लोग डिब्बा-बाल्टी लेकर दिन भर दूर-दूर तक भटकते रहे। जिनके घरों पर बोरिंग है, वहां लोग कतार लगाए रहे। हैंडपंप, कुओं में भीड़ लगी रही। जहां टेंकर पहुंचे, वहां लोग उन पर टूट पड़े। शहर में ५५० से ज्यादा टेंकर से शहर के कोने-कोने में पानी पहुंचाया गया। देर रात तक टेंकरों से जलापूर्ति होती रही। लोगों को मंगलवार को भी पानी के लिए तरसना पड़ेगा।
रेगिस्तान में डलती है एेसी लाइन
रमनगरा से पिसनहारी तक डाली गई मेन राइजिंग लाइन एेन त्यौहार के वक्त टूटती है। पिछले साल भी यह कई बार टूटी थी। रविवार को यह फिर टूट गई। साढ़े तीन किमी लंबी यह ग्लास रेमकोर्ट पाइप (जीआरपी) की मेन राइजिंग लाइन अजीबोगरीब फैसला करते हुए निगम ने डाली है। एेसी पाइप लाइन रेगिस्तान में डाली जाती है। नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर ने आरोप लगाया है कि एडीबी के काम में भारी भ्रष्टाचार किया गया, जिसका खामियाजा बार-बार पाइप लाइन टूटने से शहर को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने इसकी जांच की मांग की है।
Published on:
29 May 2018 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
