आसमान में अभी भी बादलों का डेरा
जबलपुर/ सुबह से अचानक बदले मौसम और आसमान में काले बादलों के साथ सिहोरा और आसपास के क्षेत्र में गरज चमक के साथ करीब आधे घंटे तक बारिश का दौर चलता रहा। अचानक बदले मौसम से मौसम में ठंडक आ गई। बारिश का यह दौर ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुबह करीब 7:00 बजे से 7:30 बजे तक रहा।
सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और कुछ देर हवा चलने के बाद बारिश का क्रम शुरू हो गया। रिमझिम के साथ तेज बारिश करीब आधे घंटे तक होती रही। बारिश के दौरान सड़कों पर अंधेरा जैसे छा गया। हालांकि आधे घंटे बाद बारिश का दौर थम गया। मौसम में हुए अचानक बदलाव से उड़द और मूंग की फसल को जिसे पानी की आवश्यकता थी, फायदा होना का अनुमान लगाया जा रहा है। अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम में ठंडक घुल गई है। रविवार की शाम को भी हल्की बारिश का दौर रुक रुक कर चलता रहा तेज गरज चमक के साथ बिजली आसमान में चमकती रही।