6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्याज का मकड़जाल, आत्महत्या की कगार पर पहुंचा रहे लोन ऐप

भोपाल आत्महत्या केस से सामने आई हकीकत  

2 min read
Google source verification
 loan app

loan app

जबलपुर

शहर में सूदखोरों का जाल फैला हुआ है। वे लोगों की गाढ़ी कमाई ब्याज के रूप में वसूल रहे हैं। इधर ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप के कारण लोग ब्याज के जाल में फंस रहे हैं। इंदौर-भोपाल में सामूहिक आत्महत्या मामले के बाद भी जिम्मेदार नहीं चेत रहे हैं। दोनों ही परिवार के मुखिया ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप के जाल में फंसे थे। चंद रुपयों की ऑनलाइन उधार ली गई राशि लाखों रुपए में तब्दील हो गई थी।

लुभावने ऑफर देकर फंसाते हैं जाल मेंकंपनियां उपभोक्ताओं को लुभावने ऑफर दिखाकर जाल में फंसाती हैं। उसके मोबाइल फोन का पूरा का पूरा एक्सेस ले लेती हैं। लोन चुकता हो जाने के बाद भी कंपनियों द्वारा अधिक रुपयों की मांग की जाती है। मांग पूरी न होने पर ब्लेकमेलिंग की जाती है। कई ऐप तो हर मिनट की पेनाल्टी लेते हैं। इस कारण हजारों रुपए का लोन कब लाखों में बदल जाता है, लोन लेने वाले को पता ही नहीं चलता।

ऐसे बढ़ता है जालएक बार किसी मोबाइल ऐप से लोन लेने के बाद उसे चुकाने के लिए पीडि़त दूसरे ऐप से लोन लेता है। फिर तीसरा और चौथे ऐप से लोन लेता है। इसके बाद वह ऐप से लिए गए लोन और उसके ब्याज को चुकाने के जाल में बुरी तरह फंस जाता है। जब वह लोन नहीं चुका पाता, तो सभी कंपनियां एक साथ उसे परेशान करने लगती हैं।

सूदखोरी का बड़ा धंधा

शहर के सूदखोरों ने भी कर्जदारों पर ऐप की तरह चक्रवृदि्ध ब्याज और पेनाल्टी लगानी शुरू कर दी है। एक बार सूदखोर के जाल में फंसने के बाद कर्जदार पूरी जिंदगी ब्याज ही चुकाता रहता है। पिछले दिनों पुलिस ने कई सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन बाद में यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। सूदखोर फिर से लोगों से मनमाना ब्याज वसूल रहे हैं।वर्जन

लोन ऐप कंपनियां लोगों को ब्लैकमेल कर अधिक रकम वसूल रही हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। किसी भी ऐप से लोन लेने के पहले यह पुख्ता कर लें कि वे आपके मोबाइल का एक्सेस न ले रहा हो। यदि कोई ऐसी घटना का शिकार होता है, तो वह तत्काल पुलिस और स्टेट साइबर सेल में मामले की शिकायत कर सकता है।

लोकेश सिन्हा, एसपी, स्टेट साइबर सेल

ऐप कम्पनियाें का जाल- फोन बुक का एक्सेस

- फोटो गैलरी का एक्सेस

- रीसेन्ट कॉल का एक्सेस

ऐसे करते है परेशान

- फोन बुक में मौजूद नम्बरों पर कॉल कर

- फोन कर मोबाइल धारक से अभद्रता और धमकी

- फोटो गैलरी से फोटो निकालकर उसे मार्फ करके

- मार्फ फोटो को फोन बुक के नम्बरों पर भेजना

- मार्फ फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल

- मार्फ फोटो के जरिए फेक अकाउंट बनाकर