22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन दिन बाद हिरन नदी में मिला युवक का शव, मैहर देवी का दर्शन कर लौटते वक्त हुआ हादसा

-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

less than 1 minute read
Google source verification
ट्रेन से नदी में गिरे अजय चक्रवर्ती

ट्रेन से नदी में गिरे अजय चक्रवर्ती

जबलपुर. तीन दिन बाद हिरन नदी में मिला अजय चक्रवर्ती (20 वर्ष) नामक युवक का शव। मैहर देवी का दर्शन कर लौटते वक्त ट्रेन से नदी में गिरने का लगाया जा रहा है कयास। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

खितौला पुलिस ने सोमवार को अजय का शव हिरन नदी से बरामद किया। अजय के फुफेरे भाई राजा ने मौके पर पहुंच कर उसकी पहचान की। पुलिस को आशंका है कि मोबाइल पर बात करते समय अजय सिमरिया घाट से गिर गया होगा। खितौला पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खितौला पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

पुलिस के अनुसार टेमरभीटा गोराबाजार निवासी अजय चक्रवर्ती (20 वर्ष), फुफेरे भाई बरगी नगर निवासी राजा चक्रवर्ती (25वर्ष) और महेंद्र चक्रवर्ती के साथ 6 मार्च को मैहर देवी के दर्शन करने गया था। वहां से तीनों रीवा स्पेशल ट्रेन से लौट रहे थे। सिहोरा स्टेशन पर तीनों ने एक साथ चाय पी। फिर ट्रेन चल दी। अजय मोबाइल से बातें करते हुए डिब्बे में चहलकदमी कर रहा था। जबलपुर स्टेशन पर राजा व महेंद्र उतरे तो अजय नहीं मिला, तभी से दोनों अजय को तलाश रहे थे।