scriptBastar News: भूख प्यास से बिगड़ी ओड़िसा के मजदूरों की तबियत, अब बस्तर के अस्पताल में चल रहा इलाज | Bastar News: Odisha's labourers deteriorated due hunger thirst | Patrika News
जगदलपुर

Bastar News: भूख प्यास से बिगड़ी ओड़िसा के मजदूरों की तबियत, अब बस्तर के अस्पताल में चल रहा इलाज

Bastar News: बस्तर कलेक्टर नगर निगम के अमले के साथ बस स्टैंड पहुंचे और भूख-प्यास से परेशान सभी मजदूरों और छोटे बच्चों को टाउन हॉल में लाकर ठहराया। कलेक्टर बस्तर ने सभी के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध करवाया, जिसके बाद सभी को राहत मिली।

जगदलपुरJun 11, 2024 / 02:28 pm

Kanakdurga jha

Bastar News
Bastar News: तेलंगाना के करीमनगर में मजदूरी करने गए ओड़िशा के 250 से अधिक लोगों को ठेकेदार ने किसी जानवर की तरह एक बस में बैठकर भेजा। तेज गर्मी और भूख-प्यास की वजह से 3 बच्चों की जब तबियत बिगड़ गई तो आनन फानन में बस को जगदलपुर में रोकी गई और इलाज शुरू किया गया। इधर बस्तर कलेक्टर नगर निगम के अमले के साथ बस स्टैंड पहुंचे और भूख-प्यास से परेशान सभी मजदूरों और छोटे बच्चों को टाउन हॉल में लाकर ठहराया। कलेक्टर बस्तर ने सभी के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध करवाया, जिसके बाद सभी को राहत मिली।
इधर गर्मी और भूख की वजह से डिहाइड्रेट हुए 3 बच्चों का इलाज महारानी हास्पिटल में चल रहा है। फिलहाल डॉक्टरों ने सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताया है। खबर लगते ही स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भी टाऊन हाल पहुंचे और पीड़ितों के साथ छोटे बच्चों के लिए खाने-पीने की चीजें पहुंचाई। फिलहाल उन 3 बच्चों की चिंता सभी कर रहे हैं, जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई गई है।
यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें

Bastar News: एक्शन मोड में महिला विधायक, रेत तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा, आधी रात की कार्रवाई">Bastar News: एक्शन मोड में महिला विधायक, रेत तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा, आधी रात की कार्रवाई

Bastar News: बस रोकने की बात कहने पर मिलती थी गाली

पीड़ित मजदूर अमर ने बताया कि ओड़िशा के नुआपाड़ा, बलांगीर और बरगढ़ के रहने वाले दर्जनों परिवार के लोग पिछले 7 महीने से तेलंगाना के करीमनगर में ईंट बनाने का काम कर रहे थे। काम पूरा हो जाने के बाद मजदूरों को ठेकेदार बस से घर भेज रहा था। पीड़ित मजदूरों ने बताया कि रास्ते में भोजन या पानी के लिए बस रोकने की गुहार लगाने पर उन्हें गाली दी जाती थी। 9 जून की दोपहर इन्हे अन्न नसीब हुआ था। बस्तर जिला प्रशासन अब इन्हें घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगा।

Hindi News/ Jagdalpur / Bastar News: भूख प्यास से बिगड़ी ओड़िसा के मजदूरों की तबियत, अब बस्तर के अस्पताल में चल रहा इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो