
Bastar Agriculture News: दक्षिण बस्तर अंचल में लगभग एक सप्ताह से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। इससे नदी- नाले उफान पर हैं। इधर खेतों में भी पर्याप्त जल जमा हो गया है। बारिश का आम जन जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है लेकिन खेती के लिहाज से उपयोगी साबित हो रहा है। किसान इन दिनों रोपा और बिंयासी के कार्य में व्यस्त है। बारिश होने के बाद खेती- किसानी के काम में तेजी देखने को मिल रहा है।
बारसूर, मुचनार, उपेट, हितामेटा, भटपाल, नेहुरनार, आदि गाँव के किसान हल- बैल के साथ सुबह से देर शाम तक काम करते हुए नजर आते हैं। जुलाई के महीने में 13 तारीख तक सूखे जैसे हालात रहे। किसान समय पर रोपा और बिंयासी कर पाऐंगे या नहीं? इस बात को लेकर चिंतित थे, लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है। मानसूनी गतिविधि तेज हो गई है और खेती के लायक पर्याप्त पानी है।
Published on:
26 Jul 2024 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
CG Ration Card: KYC के बाद भी राशनबंदी, बस्तर में हजारों APL कार्डधारकों को नहीं मिला दिसंबर का राशन

