
केवायसी के बाद भी राशनबंदी (photo source- Patrika)
CG Ration Card: बस्तर जिले के हजारों एपीएल राशन कार्डधारकों को राशन नहीं मिल पा रहा है। हर वार्ड में ऐसी बड़ी संख्या सामने आ रही है जिन्हें दिसंबर माह में राशन नहीं मिल पाया है। कार्डधारी जब राशन दुकान पहुंच रहे हैं तो उन्हें राशन नहीं मिलने की जानकारी मिल रही है। दुकानदार उन्हें बता रहे हैं कि कार्ड में आपूर्ति बंद कर दी गई है।
हैरान-परेशान लोग जब खाद्य विभाग पहुंच रहे हैं तो उन्हें कहा जा रहा है कि केवायसी नहीं करवाने की वजह से कार्ड बंद किया गया है। जब लोग कह रहे हैं कि उन्होंने समय पर केवायसी करवाई थी तो उन्हें कहा जा रहा है कि हैदराबाद स्थित सर्वर में दिक्कत की वजह से आपूर्ति बंद हुई है। समय के साथ दिक्कत दूर हो जाएगी। हितग्राही अब इस बात को लेकर परेशान हैं कि आखिर दिक्कत कब और कौन दूर करेगा। स्थानीय विभाग कार्डधारकों की राशन आपूर्ति बहाल करवाने को लेकर कोई पहल करता नहीं दिख रहा है।
इसी साल अगस्त के महीने में बस्तर जिले में बीपीएल कार्डधारकों की जांच की गई थी। इस दौरान 10 हजार संदिग्ध कार्डधारक मिले तो पहले चरण में 3 हजार कार्डधारकों के नाम पात्रता सूची से काट दिए गए थे। अब साल के अंत में एपीएल कार्डधारकों के नाम बिना कारण बताए काटे जाने से हितग्राहियों में चिंता बढ़ गई है। उचित जवाब नहीं मिलने से हितग्राही ज्यादा परेशान हैं और विभाग के चक्कर काट रहे हैं।
मध्यमवर्गीय परिवारों को एपीएल कार्ड से 10 रुपए की दर से प्रति सदस्य 10 किलो चावल दिया जाता है। अब जबकि कार्ड से राशन की आपूर्ति बंद हो गई है तो परिवारों को बाजार से महंगे दर पर चावल खरीदना पड़ रहा है। जिले में सभी के एपीएल कार्ड बंद नहीं किए गए हैं। इस वजह से जिनके कार्ड बंद हुए हैं उनकी क्षमता और बढ़ गई है कि आखिर उन पर ही कार्रवाई क्यों की गई।
CG Ration Card: नगर निगम में राशन कार्ड शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास हर दिन बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं और जानकारी दे रहे हैं कि उनका कॉर्ड अनवैलिड कर दिया गया है। निगम से लोगों को कलेक्ट्रैट स्थित खाद्य विभाग भेजा जा रहा है। विभाग वही रटा हुआ जवाब दे रहा है कि केवायसी नहीं करवाई होगी। जबकि हितग्राही कह रहे हैं कि उन्होंने केवायसी करवा ली है।
Published on:
26 Dec 2025 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
