
Bastar Crime: जिले के किसानों को गुणवत्ताुक्त खाद-बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा लगातार निगरानी किये जाने की बात अधिकारी कह रहे है। इसी कड़ी में कृषि विभाग के अधिकारियों ने उप संचालक के नेतृत्व में जिले के दुकानों में छापा मारा और जांच की। इनमें दो दुकानों में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर 21 दिन के लिए बंद का ओदश जारी किया गया वहीं 4 दुकानों को नोटिस दिया गया।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दुकानों की जांच के दौरान लंजोड़ा स्थित नमन कृषि केन्द्र और फरसगांव स्थित विकास कृषि केन्द्र में बिना स्रोत प्रमाण पत्र के बीजों का विक्रय करते हुए पाया गया।
Published on:
05 Jul 2024 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
CG Ration Card: KYC के बाद भी राशनबंदी, बस्तर में हजारों APL कार्डधारकों को नहीं मिला दिसंबर का राशन

