27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bastar Education: संवर रहा बस्तर! रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर नारायणपुर में बनेगी लाइब्रेरी

Bastar Education News Today: लाइब्रेरी को ‘‘नॉलेज बेस्ड सोसायटी’’ यानी ‘‘ज्ञान आधारित समाज’’ के प्रतीक के रूप में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में स्थापित किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Bastar Education News Today

Bastar Education News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के छात्रों को बड़ी सौगात दी है। राज्य शासन द्वारा राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए वित्त विभाग द्वारा 85 करोड़ 42 लाख रुपये से अधीक की राशि की स्वीकृति मिली है। लाइब्रेरी को ‘‘नॉलेज बेस्ड सोसायटी’’ यानी ‘‘ज्ञान आधारित समाज’’ के प्रतीक के रूप में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में स्थापित किया जाएगा। इस लाइब्रेरी से उन छात्राओं को मदद मिलेगी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

यह भी पढ़ें: CG Education: नालंदा परिसर की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में बनेंगे 13 लाइब्रेरी, वित्त विभाग ने दी हरी झंडी

इसके साथ ही अलग-अलग एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों को भी मदद मिलेगी। सीएम साय के घोषणा के अनुसार प्रदेश के नगर पालिक निगम दुर्ग, अंबिकापुर, राजनांदगाँव और नगर पालिका परिषद् जशपुर में 500 सीटर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा और नगर पालिका परिषद् कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा, कांकेर, नारायणपुर, जांजगीर, बलौदाबाज़ार और नगर पंचायत कुनकुरी और लोरमी में 200 सीटर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा।