scriptतस्करों ने रेल का लिया था सहारा, लेकिन मिशन हुआ फेल, दो को जेल | Smugglers took shelter of the railroad but missions happened two prisoners | Patrika News
जगदलपुर

तस्करों ने रेल का लिया था सहारा, लेकिन मिशन हुआ फेल, दो को जेल

तस्कर और भी बेखौफ होकर कभी बस के जरिए तो कभी रेल के जरिए गांजा की जगह-जगह सप्लाई करने की मंसूबे लेकर निकल जाते हैं।

जगदलपुरSep 06, 2017 / 10:04 am

ajay shrivastav

crime to hemp supply

कभी बस के जरिए तो कभी रेल के जरिए गांजा की जगह-जगह सप्लाई

जगदलपुर. सड़क मार्ग में लगातार दबिश के बाद अब गांजा तस्करों ने रेल लाइन का सहारा लेना शुरू कर दिया है। ओडिशा से रेल के जरिए 30 किलो गांजा लेकर आ रहे दो लोगों को बोधघाट पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से मध्यप्रदेश के बैतूल निवासी अरविंद ढाली (40) व अमल वासू (20) को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें
OMG ! गणेश पंडाल में करंट से ‘ईश्वर’ की थम गई सांसें


सूचना पर पहुंची थी पुलिस
बोधघाट पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि ओडिशा से कुछ लोग रेल लाइन का सहारा से गांजा ला रहे हैं, इस पर पुलिस ने सक्रिय हुई और रेलवे स्टेशन से लगे क्षेत्रों में संदिग्धों की जांच शुरू कर दी ।

यह भी पढ़ें
साल में एक ही दिन खुलता है यहां माता का दरबार, जरुर करें दर्शन, हर मनोकामना होगी पूर्ण


ट्रेव्हल बैग की ली गई तलाशी
इसी बीच दो लोग जो ट्रेव्हल बैग लेकर जा रहे थे। संदिग्धों की जांच शुरू कर दी, पूछताछ में शक होने पर बैग की तलाशी ली गई तो 30 किलो गांजा पाया गया। दोनों को बोधघाट थाने लाया गया, जहां मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को दूसरे पहर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें
दर्द से कराहता रहा युवक, चीख-पुकार के बाद पाइप काटकर निकाला गया पैर


रेल लाइन का लेने लगे सहारा
लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी गांजा के तस्करों में कमी नहीं आ रही है। तस्कर और भी बेखौफ होकर कभी बस के जरिए तो कभी रेल के जरिए गांजा की जगह-जगह सप्लाई करने की मंसूबे लेकर निकल जाते हैं। पकड़े गए आरोपियों ने भी रेल लाइन का सहारा लेकर 30 किलो गांजा को बेखौफ की ओडि़शा से गांजा की सप्लाई कर रहे थे।

यह भी पढ़ें
कार में एक ही परिवार के थे 7 सवार, एक की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन घायल

Home / Jagdalpur / तस्करों ने रेल का लिया था सहारा, लेकिन मिशन हुआ फेल, दो को जेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो