
Photo- AI
जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में शनिवार रात बाइक सवार ज्वैलर को टक्कर मार एसयूवी सवार चार लुटेरे दस किलो चांदी, एक तोला सोना और 20 हजार रुपए लूट ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई लेकिन अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा।
एसीपी (सांगानेर) विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि सेक्टर 26 प्रताप नगर निवासी ज्वैलर चन्द्र प्रकाश सोनी की घर से कुछ ही दूरी पर शुभम ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। शनिवार रात करीब 9:15 बजे दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहा था। उसके पास बैग में 10 किलो चांदी, एक तोला सोना व 20 हजार रुपए रखे थे। इस दौरान प्रेम मंदिर के पास पीछे से आई एसयूवी ने बाइक को टक्कर मारी। इससे चन्द्र प्रकाश सोनी नीचे गिर गया। लुटेरों ने मारपीट की और बैग छीनकर भाग गए। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
कंट्रोल रूम के निर्देश पर पूरे शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी की गई, लेकिन देर रात तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। थानाधिकारी मनोज बेरवाल ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
Updated on:
29 Jun 2025 02:18 pm
Published on:
29 Jun 2025 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
