
Jodhpur Love Story : तंवर शिक्षण संस्थान के जोधपुर के रमज़ान जी का हत्था स्थित हाफ वे होम में यूपी के गाज़ीपुर से बिछुड़े प्रेम को लेने उनकी पत्नी कबीता लेने आई तो शिक्षण संस्थान के स्टाफ की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के प्रेम जो 10 माह पहले रिफाइनरी में काम की तलाश में आए थे, जो अपने परिवार से बिछड़ गए थे। दस माह तक मथुरादास माथुर अस्पताल व हाफ वे होम में उनका उपचार चला।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक फोटो के कारण अपने परिवार को मिला। पिछले हफ्ते तंवर शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित हाफ वे होम पुनर्वास केंद्र से रणछोड़ दास के पुनर्वास की खबर व हॉफ वे होम में रह रहे लाभार्थियों की खबर व फोटो राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित हुई जिससे प्रेम कुशवाह के घर वालों तक यह खबर पहुंची।
दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाली छात्रा प्रियंका राय ने तवर शिक्षण संस्थान के सचिव मोहम्मद साबिर से संपर्क किया, जिससे उन्होंने प्रेम की संपूर्ण जानकारी दी तथा प्रेम की पत्नी कविता देवी से फोन पर प्रेम की बात कराई। पुष्टि होने पर शनिवार को प्रेम की पत्नी जोधपुर के हाफ वे होम पुनर्वास केंद्र में पहुंची प्रेम से मिलते ही दोनों पति पत्नी भावुक हो गए।
कविता ने बताया कि प्रेम गाजीपुर से पचपदरा में रिफाइनरी में काम की तलाश में आए थे प्रेम की मानसिक हालत कमजोर होने के कारण एक दूसरे से बिछड़ गए ।कविता कई दिनों तक बालोतरा पचपदरा में प्रेम को तलाशती रही। अब दोनों शनिवार को 10 माह बाद पुनः मिले।
Published on:
04 Feb 2023 11:00 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
