scriptराजस्थान की इन जनजातियों के लिए आई अच्छी खबर, गहलोत सरकान ने दी ये सौगात… | 100 days Additional Employment Under NREGA Scheme | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की इन जनजातियों के लिए आई अच्छी खबर, गहलोत सरकान ने दी ये सौगात…

राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने प्रदेश के बारां जिले के निवासी सहरिया ( Sehriya ) एवं खैरूआ जनजाति तथा उदयपुर जिले में निवासरत कथौड़ी जनजाति ( Tribe ) परिवारों को महात्मा गांधी नरेगा योजना ( Mahatma Gandhi NREGA Scheme ) में 100 दिवस का अतिरिक्त रोजगार राज्य मद से उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिये है। ( NREGA Scheme in Rajasthan )

जयपुरMar 03, 2020 / 06:45 pm

abdul bari

जयपुर
राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने प्रदेश के बारां जिले के निवासी सहरिया ( Sehriya ) एवं खैरूआ जनजाति तथा उदयपुर जिले में निवासरत कथौड़ी जनजाति ( Tribe ) परिवारों को महात्मा गांधी नरेगा योजना ( Mahatma Gandhi NREGA Scheme ) में 100 दिवस का अतिरिक्त रोजगार राज्य मद से उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिये है।
जिला कलक्टर को लिखा है… ( NREGA Scheme in Rajasthan )

आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा पी.सी. किशन ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग ने बारां एवं उदयपुर जिला कलेक्टर को इस सम्बंध में पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त रोजगार के लिए मस्टररोल नियमानुसार नरेगा सॉफ्ट से ही जारी की जाएगी। उन्होंने जिला कलक्टर को लिखा है कि राज्य मद से 100 दिवस के अतिरिक्त रोजगार के लिए आवश्यक कार्यवाही सम्पादित कराएं।
‘जनजाति के परिवारों को ही उपलब्ध कराया जाए’

जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा, सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद तथा पंचायत समिति स्तर पर कार्यक्रम अधिकारी, महात्मा गांधी नरेगा, सह विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि 100 दिवस का यह अतिरिक्त रोजगार केवल उक्त वर्णित जनजाति के परिवारों को ही उपलब्ध कराया जाए। अन्य परिवारों को योजनान्तर्गत नियमानुसार 100 दिवस का रोजगार ही दिया जाएगा।

Home / Jaipur / राजस्थान की इन जनजातियों के लिए आई अच्छी खबर, गहलोत सरकान ने दी ये सौगात…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो