scriptएसएमएम अस्पताल से नौ युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मरीजों-परिजनों पर बना रहे थे दबाव… | Lapka Gang In SMS Hospital : Lapka Areested : Commission On Medicine | Patrika News

एसएमएम अस्पताल से नौ युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मरीजों-परिजनों पर बना रहे थे दबाव…

locationजयपुरPublished: Mar 03, 2020 12:09:53 am

Submitted by:

abdul bari

सवाई मानसिंह अस्पताल ( SMS Hospital ) में दवाई दुकानों से छूट दिलाने की कहकर लपकागीरी करने वालों के खिलाफ पुलिस हरकत में आई। यहां लपकागीरी करते नौ जनों को सोमवार दोपहर मोतीडूंगरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार ( Nine Arrested ) किया है।

जयपुर

सवाई मानसिंह अस्पताल ( SMS Hospital ) में दवाई दुकानों से छूट दिलाने की कहकर लपकागीरी करने वालों के खिलाफ पुलिस हरकत में आई। यहां लपकागीरी करते नौ जनों को सोमवार दोपहर मोतीडूंगरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार ( Nine Arrested ) किया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार ( jaipur police )

पुलिस ने बताया कि लपकागीरी करते आरोपी राकेश निवासी गुर्जर घाटी आमेर, प्रकाश निवासी चांदपोल, प्रभुदयाल निवासी सांभर, सुभाष निवासी जयरामपुरा, मोहम्मद शाबीर निवासी शांति नगर हसनपुरा, मोहम्मद शहजाद निवासी रामगंज, मोहित जारवाल निवासी चौधरी नगर करतारपुरा महेश नगर, नदीमुद्दीन निवासी लुहारों का खुर्रा रामगंज और गोवर्धन निवासी करौली को गिरफ्तार किया है।
एेसे फांसते हैं शिकार

एसएमएस अस्पताल में दवाइयों की दुकानों पर छूट दिलाने का कहकर मरीजों व उनके परिजनों पर कुछ लोगों के दबाव बनाने की सूचना मिली। सूचना पर सोमवार दोपहर पुलिस ने कार्रवाई कर लपकागीरी करते नौ आरोपियों को धर-दबोचा।
कमीशन का चलता है खेल

अस्पताल कर्मचारियों के मुताबिक निजी दवा विक्रेताओं ने कमीशन पर लपकों को तैनात किया हुआ है। एक पर्ची पर 15 से 20 प्रतिशत और कुछ दुकानदार एक दिन की बिक्री में हिस्सा देते हैं। एक लपके ने बताया कि उसे एक दुकान संचालक ने 15 हजार रुपए मासिक वेतन पर रखा हुआ है। तीस-चालीस लपकों का समूह गेट नंबर 3, गेट नंबर 2, धन्वंतरि परिसर, बांगड़ में घूमते रहते हैं। गौरतलब है कि ‘पत्रिका’ ने इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो