21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Gehlot Gift : एक जून से बिजली मुफ्त , जानें कैसे मिलेगी महंगाई से राहत

Free electricity in rajasthan: प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को एक जून से मुफ्त बिजली मिलेगी। 100 यूनिट से ज्यादा तो मिलती रहेगी सब्सिडी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

May 30, 2023

Free Electricity In Rajasthan

एक जून से मुफ्त बिजली


Free Electricity In Rajasthan: राजस्थान के लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को 1 जून से मुफ्त और अनुदानित बिजली मिलेगी। बस शर्त यह है कि आपने प्रदेश में लगे महंगाई राहत कैंप में जा अपना पंजीकरण कराया हो। आप ने अगर यह पंजीकरण कराया है तो ही यह राहत आपके घर पहुंचेगी। ऊर्जा विभाग विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत ने बताया है कि जून की जारी होने वाली बिलिंग से मुफ्त बिजली का लाभ मिलने लगेगा। इसमें मई में जितनी विद्युत उपभोग की गई उस आधार पर छूट दी जाएगी। महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वालों को फिलहाल यह छूट नहीं मिलेगी।


प्रदेश में कुल 1.24 करोड़ घरेलू उपभोक्ता

प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को एक जून से मुफ्त बिजली मिलेगी। इसमें 100 यूनिट तक बिजली खपत वाले 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं का बिल शुल्क शून्य हो जाएगा। मई के उपभोग पर जून की बिलिंग से छूट शुरू हो जाएगी। इसमें अभी वही उपभोक्ता शामिल होंगे, जिन्होंने राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रदेश में कुल घरेलू उपभोक्ता 1.24 करोड़ हैं, लेकिन राहत शिविरों में रजिस्ट्रेशन 76 लाख ने ही कराया है। वहीं, जिन उपभोक्ताओं की बिजली खपत सौ यूनिट से ज्यादा है, उन्हें निर्धारित सब्सिडी मिलती रहेगी।

यह भी पढ़ें : सीएम अशोक गहलोत का तोहफा 1 जून से 100 यूनिट बिजली मुफ्त

ऐसे मिलेगी राहत