
125 शिक्षकों की कोरोना से मौत
जयपुर, 1 जून
कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रदेश भर में 125 शिक्षकों की मौत हो चुकी है। शिक्षा विभाग ने मृतक शिक्षकों का डेटा चिह्नित किया है और अब मृत राज्य कर्मचारी के आश्रितों को अनुग्रह राशि के भुगतान के लिए प्रकरणों का निस्तारण शुरू कर दिया है। स्कूल शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि सभी प्रकरण विभाग में मंगाए गए हैं। निदेशालय स्तर से ऐसे हर प्रकरण का त्वरित विस्तारण किया जा रहा है जिससे उनके परिवारजन को परेशानी नहीं हो। मृतक के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति और उनके पेंशन प्रकरण निस्तारण के लिए राज्य स्तर से प्रतिदिन की मॉनिटरिंग जारी है। दूसरी ओर जिला कलेक्टर से समन्वय करते हुए वैक्सीनेशन के लिए योजना तैयार की गई है। जिलों में माध्यमिक शिक्षा के ऐसे कर्मचारी जो प्रथम डोज या द्वितीय डोज से वंचित हैं, उनकी सूचना हर जिला कलेक्टर को सौंपकर उनका टीकाकरण कार्य करवाया जा रहा है।
Published on:
01 Jun 2021 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
