जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने मंगलवार को 14 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इसके अलावा दो अवैध कॉलोनियों को भी ध्वस्त किया। प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि ग्राम बगराना में दो बीघा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण किए जा रहे थे। इस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। जामडोली रूपा की नांगल में 10 बीघा सरकारी भूमि पर विकसित की जा रही फॉर्म योजना के लिए बनाई गई सडक़ों व बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया गया। वहीं, दो बीघा सरकारी भूमि को भी अतिक्रमण से मुक्त कराया। इसके अलावा जामडोली में चार बीघा कृषि भूमि और इसके पास दो बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी सृजित की जा रहीं थीं। कार्रवाई के दौरान यहां किए गए अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए।
सेंट्रल पार्क: जमीन को कराया अतिक्रमण से मुक्त
जेडीए ने सेंट्रल पार्क परिसर में सरकारी भूमि को भी अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। यहां रातों रात टोंक रोड से सटी जमीन पर खंभे गाढकऱ कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान इस जमीन को मुक्त कराया गया।
यहां भी की कार्रवाई
-एयरपोर्ट रोड पर सडक़ सीमा क्षेत्र में बनाई गईं अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया।
-गोनेर रोड स्थित जीरोता में सीवर लाइन से इंजन और पम्प लगाकर गंदे पानी को खींचने और उस पानी का उपयोग सिंचाई में करने के चलते नौ इंजन और पम्प जप्त किए।