जयपुर

राजस्थान में दूसरे चरण के लिए 173 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, इस हॉट सीट से भरे गए सर्वाधिक नामांकन

लोकसभा चुनाव-2019 के दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन 12 लोकसभा सीटों के लिए 173 उम्मीदवारों ने 229 नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं।

जयपुरApr 19, 2019 / 10:38 am

santosh

जयपुर। लोकसभा आम चुनाव-2019 के दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन 12 लोकसभा सीटों के लिए 173 उम्मीदवारों ने 229 नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं। सबसे ज्यादा जयपुर लोकसभा क्षेत्र में 34 उम्मीदवारों ने 41 नामांकन-पत्र और सबसे कम करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में पांच उम्मीदवारों ने आठ नामांकन दाखिल किए हैं। अब 20 अप्रेल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी और 22 अप्रेल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उसके बाद मैदान में बचे उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो सकेगी। इन सभी सीटों के लिए छह मई को प्रात: सात बजे से छह बजे तक मतदान होगा।
 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में छह मई को मतदान होगा। इन 12 लोकसभा सीटों के 23 हजार 783 मतदान केंद्रों पर 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। अधिसूचना के अनुसार 10 अप्रेल से नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हुआ जो कि 18 अप्रेल तक चला।
 

कहां कितने उम्मीदवार-नामांकन
इसके तहत लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानर में 11 उम्मीदवारों ने 17 नामांकन-पत्र, बीकानेर में 12 उम्मीदवारों ने 19 नामांकन पत्र, चूरू में 17 उम्मीदवारों ने 21 नामांकन पत्र, झुंझुनूं में 17 उम्मीदवारों ने 17 नामांकन, सीकर में 17 उम्मीदवारों ने 21 नामांकन, जयपुर ग्रामीण में 11 उम्मीदवारों ने 16, जयपुर में 34 उम्मीदवारों ने 41, अलवर में 13 उम्मीदवारों ने 18, भरतपुर में 10 उम्मीदवारों ने 14, करौली-धौलपुर में 5 उम्मीदवारों ने 8, दौसा में 12 उम्मीदवारों ने 19 और नागौर में 14 उम्मीदवारों ने 18 नामांकन-पत्र दाखिए किए हैं।
 

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

राजस्थान में बड़े राजनीतिक दल ने एक भी प्रत्याशी नहीं उतारने का एलान कर सभी को चौंकाया

फिल्मी स्टाइल में दुल्हन हुई किडनैप, RLP नेता हनुमान बेनीवाल ने दिया ये बड़ा बयान
चूरू से BJP प्रत्याशी राहुल कस्वां के सामने पिता रामसिंह कस्वां मैदान में उतरे
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.