21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं रहा राजस्‍थान का रामकुमार, 1971 के युद्ध में पाकिस्‍तान केे गांव पर कब्‍जा करके पाया था वीरचक्र

वीर चक्र विजेता रामकुमार का निधन, पाक के बंकर नष्ट कर जरपाल गांव पर कर लिया था कब्जा, पाक सैनिकों को जिंदा पकड़कर ले आए थे

less than 1 minute read
Google source verification
vir chakra awarded ramkumar basera

नहीं रहा राजस्‍थान का रामकुमार, 1971 के युद्ध में पाकिस्‍तान केे गांव पर कब्‍जा करके पाया था वीरचक्र

जयपुर। थ्री ग्रेनेडियर बटालियन में रहते हुए पाकिस्तान के बंकर नष्ट करने वाले झुंझुनूं के किढवाना गांव के रामकुमार बसेरा का मंगलवार को निधन हो गया। वे 84 के थे। अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया। सूरजमल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं रामकुमार बसेरा के पुत्र संदीप बसेरा ने बताया कि बसेरा ने वर्ष 1962, 1965 व 1971 के युद्ध में भाग लिया था।

1971 में भारत-पाक युद्ध में शकरगढ़ सेक्टर में दुश्मनों के बंकर को नष्ट कर पाकिस्तान के जरपाल गांव पर कब्जा कर लिया था। इतना ही नहीं तीन पाकिस्तानी सैनिकों को जिंदा पकड़ कर भारत सरकार के सुपुर्द किया था। उनके अदम्य साहस के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति वीवी गिरी ने रामकुमार बसेरा को वीर चक्र से नवाजा था।

वीर चक्र विजेता रामकुमार बसेरा के देहांत पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर शोक संवेदना जताई। अंतिम यात्रा में विधायक सुभाष पूनियां, प्रधान बलवान सिंह रघुनाथपुरा, ओंकार सिंह, सुरेंद्र अहलावत, तहसीलदार स्वाति झा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पीपी सिंह, सरपंच रामचंद्र झाझडिया, कैप्टन एवं पूर्व सरपंच लियाकत अली खान, संदीप सिहाग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग