आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वितीया पूरा दिन पार करके देर रात 1 बजकर 14 मिनट तक रहेगी। आज सोमवार का दिन है और अशून्य शयन द्वितीया व्रत है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि आज वरीयान योग रहेगा, साथ ही कृतिका नक्षत्र रात 11 बजकर 50 मिनट तक रहेगा।
जयपुर. आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वितीया पूरा दिन पार करके देर रात 1 बजकर 14 मिनट तक रहेगी। आज सोमवार का दिन है और अशून्य शयन द्वितीया व्रत है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि आज वरीयान योग रहेगा, साथ ही कृतिका नक्षत्र रात 11 बजकर 50 मिनट तक रहेगा।
इंजीनियरिंग, चिकित्सा, दवाइयां, आभूषण-निर्माण, विश्वविद्यालय, न्यायालय, सेना, पुलिस या सुरक्षा बल, अग्निशमन, पालना-घर, अनाथ आश्रम, गुरु, हलवाई, बेकरी, वैल्डिंग, ढलाई का काम, दर्जी, चीनी मिट्टी या सिरेमिक की वस्तुए बनाने आदि कार्य आज सफल हो सकते है। आज भगवान शिव व लक्ष्मीनारायण की उपासना करें, जरूरतमंदों को दान जरूर दें।
राष्ट्रीय मिति कार्तिक 11 शक संवत् 1942
कार्तिक कृष्ण द्वितीया सोमवार विक्रम संवत् 2077।
सौर कार्तिक मास प्रविष्टे 17, रवि-उल्लावल 15, हिजरी 1442।
चंद्रमा दिन-रात वृष राशि पर संचार करेगा।
द्वितीया तिथि अर्धरात्रोत्तर 01 बजकर 14 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि का आरंभ
सूर्य दक्षिणायण, दक्षिण गोल, हेमंत ऋतु।
कृतिका नक्षत्र रात्रि 11 बजकर 50 मिनट तक उपरांत रोहिणी नक्षत्र का आरंभ।
वरियान योग अगले दिन सुबह 06 बजकर 03 मिनट तक उपरांत परिघ योग का आरंभ
तैतिल करण मध्याह्न 12 बजकर 02 मिनट तक उपरांत वणिज करण का आरंभ।
दिशाशूल: पश्चिम
आज के शुभ मुहूर्तः
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 42 मिनट से 12 बजकर 26 मिनट तक।
सर्वार्थ सिद्धि योग मध्यरात्रि 11 बजकर 50 मिनट से सुबह 06 बजकर 35 मिनट तक।
विजय मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से 02 बजकर 39 मिनट तक रहेगा।
गोधूलि मुहूर्त शाम 05 बजकर 24 मिनट से 05 बजकर 48 मिनट तक।
अमृत काल रात्रि 09 बजकर 09 मिनट से 10 बजकर 56 मिनट तक रहेगा।
निशीथ काल मध्यरात्रि 11 बजकर 39 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक।
आज के अशुभ मुहूर्तः
राहुकाल सुबह 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक।
यमगंड सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक रहेगा।
गुलिक काल दोपहर 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक रहेगा।