
आरसीडीएफ़ में 38 अधीनस्थ कर्मचारियों को मिला पदोन्नति का तोहफ़ा
आरसीडीएफ़ में 38 अधीनस्थ कर्मचारियों को मिला पदोन्नति का तोहफ़ा
एमडी सुषमा अरोड़ा के अनुमोदन के बाद पदोन्नति के आदेश हुए जारी
वर्ष 2020.21 और 2021.22 की डीपीसी के बाद जारी हुए आदेश
आरसीडीएफ़ कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर
पदोन्नत कर्मचारियों को दे रहे बधाइयाँ
एमडी सुषमा अरोड़ा और प्रबंधन का व्यक्त कर रहे आभार
कर्मचारियों की पदोन्नति था एमडी सुषमा अरोड़ा की प्राथमिकताओं में शामिल
जयपुर।
आरसीडीएफ में सोमवार को कार्मिकों में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जबकि उन्हें पदोन्नति का तोहफा मिला। एमडी सुषमा अरोड़ा के अनुमोदन के बाद वर्ष २०२२-२१ और २०२१-२२ की डीपीसी के आदेश जारी हुए। तकरीबन ३८ अधीनस्थ कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला। कार्मिकों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए एमडी अरोड़ा और प्रबंधन का आभार जताया।
लंकापुरी गंदे नाले की समस्या पर मेयर मुनेश गुर्जर को सौंपा ज्ञापन
जयपुर। शास्त्री नगर स्थित लंकापुरी गंदे नाले की समस्या पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर को ज्ञापन सौंपा।
आप नेता विनीत शर्मा ने बताया कि शास्त्री नगर लंकापुरी के कई इलाकों में हजारों लोग गंदे नाले की समस्या से परेशान हो रहे है। यह नाला मलबे-कीचड़ से भरा हुआ । इस खुले नाले में कई बार बच्चे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके है । नलों में भी गंदा-बदबूदार पानी आता है । पार्टी द्वारा लंकापुरी नाले को ढकने, क्षेत्र से नियमित कचरा उठाने व साफ पेयजल सुनिश्चित करने की मांग की गई । इस दौरान कुमार भरत, विनीत शर्मा, अंजना शर्मा, अभिमन्यु धनावत, सुनील अग्रवाल, उस्मान खान, विष्णु गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Published on:
31 May 2022 12:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
