20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान युवक कांग्रेस में 41 निष्क्रिय पदाधिकारियों पर गाज गिरी

जयपुर। राजस्थान युवक कांग्रेस में 41 निष्क्रिय पदाधिकारियों पर गाज गिरी है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Nov 19, 2022

युवक कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया शुरू, जल्द मिलेगा अध्यक्ष

युवक कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया शुरू, जल्द मिलेगा अध्यक्ष

जयपुर। राजस्थान युवक कांग्रेस में 41 निष्क्रिय पदाधिकारियों पर गाज गिरी है। इनमें 7 प्रदेश महासचिव, 13 प्रदेश सचिव और 21 प्रदेश सह सचिव है। इन सब पर पार्टी गतिविधियों में सक्रिय नहीं होने का आरोप लगाया गया है। संगठन के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कहा हैं कि ये पदाधिकारी संगठन की बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहते थे और उन्हें भारत जोड़ो यात्रा में भी काम करने का टास्क दिया गया था लेकिन ये नेता इसमें भी सक्रिय नहीं रहे। इन पदाधिकारियों को कई बार मौका दिया गया लेकिन ये संगठन में गंभीर नहीं रहे। ऐसे में इन्हें पद मुक्त कर दिया गया है।

प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा ने कहा हैं कि संगठन में जो भी पदाधिकारी काम नहीं करेगा और लगातार निष्क्रिय रहेगा उसे पद मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन में ऐसे पदाधिकारियों की जगह दूसरे नेताओं को मौका दिया जाएगा। घोघरा ने कहा कि मैं भी पहले प्रदेश सचिव था और उसके बाद मुझे प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई जिसे मैं निभा रहा हूं।

कल दिया था यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने इस्तीफा— गौरतलब हैं कि राजस्थान युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष राकेश मीणा ने कल ही अपने पद से इस्तीफा दिया था और उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने 25 सितंबर को अनुशासनहीनता करने वाले नेताओं को नोटिस तो दिया लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने ये भी कहा कि राजस्थान में मनमाने तरीके से राजनीतिक नियुक्तियां की गई है। इसमें भेदभाव किया गया है।