
भाजपा के पास गहलोत की गारंटी के खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं: खेड़ा
राज्य सरकार की ओर से चल रहे महंगाई राहत कैम्पों में रजिस्ट्रेशन लगातार चल रहा है। सोमवार शाम तक 1.71 करोड़ से ज्यादा परिवार इन कैम्पों से लाभान्वित हो चुके हैं, जबकि गारंटी कार्ड वितरण का आंकड़ा भी 7.39 करोड़ से अधिक का हो चुका है।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम तक राज्य में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 54.25 लाख, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 91.22 लाख, मुख्यमंत्री निरूशुल्क कृषि बिजली योजना में 11.08 लाख, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 1.02 करोड़, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 65.70 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 4.32 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 50.51 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 1.03 करोड़, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 1.28 करोड़ एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 1.28 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। ये कैंप 24 अप्रैल से सभी जिलों में चल रहे है। यदि जयपुर की बात करें तो बताया कि महंगाई राहत कैंपों में अब तब जिले के 15 लाख 5 हजार 283 परिवारों को 55 लाख 11 हजार 386 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
Published on:
26 Jun 2023 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
