scriptदिवाली पर सरकार ने दिया 739 करोड़ की माफी का तोहफा, सातवें वेतनमान के साथ वेतन कटौती नहीं करने के आदेश | 7th pay commison in rajasthan | Patrika News
जयपुर

दिवाली पर सरकार ने दिया 739 करोड़ की माफी का तोहफा, सातवें वेतनमान के साथ वेतन कटौती नहीं करने के आदेश

गलत फिक्सेशन का मामला

जयपुरOct 18, 2017 / 08:07 pm

Shadab Ahmed

jaipur
जयपुर . राज्य सरकार ने सातवें वेतनमान लागू करने के साथ दिवाली पर कर्मचारियों को 739 करोड़ रुपए की वसूली नहीं करने का एलान कर एक ओर तोहफा दिया है।

यह भी पढें : राज्य कर्मचारियों की दिवाली की खुशी हुई दोगुनी, सातवां वेतन आयोग लागू
सरकार ने सावंत कमेटी की सिफारिश मानते हुए सातवें वेतनमान को लागू कर दिया है। इसके साथ ही 2013 में गलत फिक्सेशन के चलते कर्मचारियों को मिल रहे अधिक वेतन की कटौती की वसूली पर सरकार ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। यह हजारों कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। इसमें करीब 46 हजार से अधिक कर्मचारी अकेले प्रबोशनरी है।
यह भी पढें : नशे में धुत महिला ने तेज रफ्तार कार से पुलिस पीसीआर को मारी टक्कर, सिपाही की पसलियां टूटी

गलत फिक्सेशन से प्रोबेशन कर्मचारी करीब 309 और स्टेप अप कर्मचारी करीब 429 करोड़ रुपए का भुगतान उठा चुके हैं। इस राशि की सरकार अब कटौती नहीं करेगी और न ही भविष्य में इसकी वसूली करेगी। हालांकि सरकार ने यह साफ कर दिया है कि सातवें वेतन आयोग से गलत फिक्सेशन वाले कर्मचारियों का वेतन कम हो रहा है तो उसे भी कम नहीं किया जाएगा। बल्कि उसे पर्सनल पे से भुगतान किया जाएगा।
यह भी पढें : दिवाली पर सजी धजी मेट्रो में सफर करेंगे शहरवासी

बढ़े हुए वेतन के लिए करना होगा एक माह इंतजार

सूत्रों ने बताया कि नोटिफिकेशन जारी करने में हुई देरी के चलते कर्मचारियों को नए वेतनमान से वेतन के भुगतान के लिए नवंबर तक इंतजार करना पड़ सकता है। कर्मचारियों को अक्टूबर माह का एरियर नवंबर में भुगतान किया जाएगा।
यह भी पढें : दिवाली का तोहफा, अब आसानी से जाओ हज पर!

यह भी मिला
-सीसीए-जयपुर के लिए 630 और एक हजार रुपए
अजमेर , जोधपुर , कोटा और बीकानेर के लिए 320 और 620 रुपए
-प्रोबेशनर ट्रेनी का वेतन न्यूनतम 5630 और अधिकतम 20500 बढ़ेगा
-ग्रेच्युटी अधिकतम 10 के बजाय 20 लाख रुपए
-1 जुलाई 2013 से सुधारा जाएगा पांचवी अनुसूची का
-गलत तरीके से फिक्सेशन वाले प्रोबेशनरी कर्मचारियों की संख्या

Home / Jaipur / दिवाली पर सरकार ने दिया 739 करोड़ की माफी का तोहफा, सातवें वेतनमान के साथ वेतन कटौती नहीं करने के आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो