22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21 दिन में दौड़े 8 हजार किलोमीटर… वी रनर्स क्लब ने रचा कीर्तिमान

देश के 20 से ज्यादा शहर.. 100 से ज्यादा प्रतिभागी... मकसद किसी प्रतियोगी परीक्षा में बाजी मारना नहीं बल्कि सेहत के अनमोल खजाने को सहेजने के प्रति लोगों को जागरुक करना... कुछ ऐसा ही नजारा बीते 21 दिनों के दौरान देखने को मिला.. जहां वी रनर्स क्लब के आह्वान पर कोरहेन्ट 21 डेज रनिंग चैलेंज उत्साह के साथ पूरा हुआ। खास बात ये है कि इस मुहिम में सिर्फ जयपुर ही नहीं, बल्कि देश की राजधानी दिल्ली से लेकर मायानगरी मुंबई और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों की भागीदारी देखने को मिली।

2 min read
Google source verification
21 दिन में दौड़े 8 हजार किलोमीटर... वी रनर्स क्लब ने रचा कीर्तिमान

21 दिन में दौड़े 8 हजार किलोमीटर... वी रनर्स क्लब ने रचा कीर्तिमान

20 मार्च से शुरू हुई इस स्पर्धा में तकरीबन 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने 21 दिन में 8050 किलोमीटर की दौड़ लगाई। वी रनर्स क्लब के फाउंडर संदीप यादव ने बताया कि शरीर भगवान है... इसकी पूजा कर लो.. थीम पर इस चैलेंज की शुरुआत की गई। विश्वास ही नहीं था कि पहली बार में ही इतने लोग जुड़ जाएंगे.. सेहत का ध्यान रखकर लोग आगे बढ़कर इस मुहिम से जुड़े। चैलेंज कम से कम दो किलोमीटर रोजाना का था.. लेकिन प्रतिभागियों की तरफ से दस से पंद्रह किलोमीटर तक की दौड़ लगाई गई। इस चैलेंज में लगभग सभी एज ग्रुप के प्रतिभागी शामिल हुए।

मनदीप और भावना ने मारी बाजी
जयपुर के मनदीप सैनी 21 डेज रनिंग चैलेंज के विजेता रहे। जिन्होंने 21 दिन में 366 किलोमीटर की दौड़ लगाई। इसके अलावा 213 किलोमीटर की दौड़ के साथ रुड़की के रवि यादव दूसरे और 210 किलोमीटर की दौड़ के साथ जयपुर के विष्णु टांक और दिल्ली के युद्ध सिंह संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, महिला वर्ग में मुंबई की भावना नंदन 204 किलोमीटर के साथ टॉप पर रही। इतना ही नहीं, आठ साल के यशवर्धन यादव ने 50 किलोमीटर की दौड़ लगाकर चैम्पियंस को चैलेंज दिया। विजेताओं को आने वाले दिनों में सम्मानित किया जाएगा।
वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ने बढ़ाया हौंसला
21 डेज चैलेंज मुहिम में आम लोग तो शामिल हुए ही.. साथ ही कई वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर भी अन्य प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए। खासतौर पर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले विष्णु टांक है.. जो करीब 150 से ज्यादा हॉफ मैराथन पूरी कर चुके हैं.. वहीं, सिर्फ 32 घंटे में 241 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले डॉ. प्रदीप यादव ने भी अन्य लोगों को प्रेरित किया। इसके अलावा 21 दिन तक रोजाना 21 किलोमीटर दौड़ लगाकर 45 हाफ मैराथन करने वाले डॉ. नमित शर्मा और विकास जांगिड़ भी अहम प्रतिभागियों में शामिल रहे।
5 जून से लॉन्च होगा दूसरा एडिशन
यादव ने बताया कि लोगों का उत्साह कई एडिशन शुरू करने के लिए प्रेरित कर रहा है... 5 जून से दूसरे एडिशन की शुरूआत होगी.. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है.. अभी तक 100 से ज्यादा एंट्रीज भी आ चुकी है.. जिसमें कई ब्यूरोक्रेट्स, पत्रकार, बिजनसमैन और आईटी कंपनियों के लोग शामिल है..