
महारानी फार्म में द्रव्यवती नदी से गुजरने वाली रपट का काम अगस्त में पूरा हो जाएगा। जेडीए अधिकारियों ने कहा कि रपट को 10 अगस्त से पहले शुरू कर दिया जाएगा। जेडीए अफसरों ने पहले जून में काम पूरा करने का दावा किया था, लेकिन अब 15 जुलाई तक काम पूरा होने की संभावना है। मौजूदा स्थिति की बात करें तो 80 फीसदी काम जेडीए ने पूरा कर लिया है। एक स्लैब का काम पूरा हो चुका है और दूसरी अगले दो दिन में डाल दी जाएगी। साथ ही सड़क बनाने का काम भी रपट के दोनों ओर शुरू कर दिया जाएगा।
अभी ये कर रहा जेडीए
- जिस हिस्से में रपट का निर्माण पूरा हो चुका है। वहां से बरसात के पानी को निकाला जा रहा है।
- शेष हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा है। काम की गति जरूर धीमी है, लेकिन जेडीए की ओर से लगातार काम करवाया जा रहा है।
1.50 लाख वाहन चालक हो रहे प्रभावित
- 1.50 लाख वाहनों की रोज आवाजाही रपट के न बनने से अभी हो रही प्रभावित
- 06 करोड़ रुपए जेडीए खर्च कर रहा यह रपट बनाने में
Published on:
27 Jun 2025 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
