2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महारानी फार्म पुलिया का 80 फीसदी काम पूरा, अगस्त में मिलेगी सौगात

महारानी फार्म में द्रव्यवती नदी से गुजरने वाली रपट का काम अगस्त में पूरा हो जाएगा। जेडीए अधिकारियों ने कहा कि रपट को 10 अगस्त से पहले शुरू कर दिया जाएगा। जेडीए अफसरों ने पहले जून में काम पूरा करने का दावा किया था, लेकिन अब 15 जुलाई तक काम पूरा होने की संभावना है। […]

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Jun 27, 2025

महारानी फार्म में द्रव्यवती नदी से गुजरने वाली रपट का काम अगस्त में पूरा हो जाएगा। जेडीए अधिकारियों ने कहा कि रपट को 10 अगस्त से पहले शुरू कर दिया जाएगा। जेडीए अफसरों ने पहले जून में काम पूरा करने का दावा किया था, लेकिन अब 15 जुलाई तक काम पूरा होने की संभावना है। मौजूदा स्थिति की बात करें तो 80 फीसदी काम जेडीए ने पूरा कर लिया है। एक स्लैब का काम पूरा हो चुका है और दूसरी अगले दो दिन में डाल दी जाएगी। साथ ही सड़क बनाने का काम भी रपट के दोनों ओर शुरू कर दिया जाएगा।

अभी ये कर रहा जेडीए

- जिस हिस्से में रपट का निर्माण पूरा हो चुका है। वहां से बरसात के पानी को निकाला जा रहा है।

- शेष हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा है। काम की गति जरूर धीमी है, लेकिन जेडीए की ओर से लगातार काम करवाया जा रहा है।

1.50 लाख वाहन चालक हो रहे प्रभावित

- 1.50 लाख वाहनों की रोज आवाजाही रपट के न बनने से अभी हो रही प्रभावित

- 06 करोड़ रुपए जेडीए खर्च कर रहा यह रपट बनाने में