scriptबीडा में 9 नए पद सृजित, 27 रिक्त पदों पर भर्ती को मंजूरी | 9 new posts created in Bida, recruitment to 27 vacant posts approved | Patrika News
जयपुर

बीडा में 9 नए पद सृजित, 27 रिक्त पदों पर भर्ती को मंजूरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot ) ने महात्मा गांधी नरेगा योजना (Mahatma Gandhi NREGA scheme ) अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा जारी सामग्री एवं प्रशासनिक मद में केन्द्रीयांश राशि के अनुपात में राज्यांश राशि 11 करोड़ 27 लाख रूपए का अतिरिक्त प्रावधान कर राज्य निधि मद से 119 करोड़ 53 लाख 14 हजार रूपए रिलीज किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

जयपुरJan 13, 2021 / 10:52 pm

Ashish

ashok gehlot

ashok gehlot

जयपुर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot ) ने महात्मा गांधी नरेगा योजना (Mahatma Gandhi NREGA scheme ) अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा जारी सामग्री एवं प्रशासनिक मद में केन्द्रीयांश राशि के अनुपात में राज्यांश राशि 11 करोड़ 27 लाख रूपए का अतिरिक्त प्रावधान कर राज्य निधि मद से 119 करोड़ 53 लाख 14 हजार रूपए रिलीज किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गहलोत ने ड्रग कन्ट्रोलर के बजट मदों में केन्द्रीयांश के रूप में उपलब्ध राशि 14 करोड़ 90 लाख के अनुपात में राज्यांश के रूप में 9 करोड़ 95 लाख रूपये के अतिरिक्त प्रावधान को भी मंजूरी दी है।

बीडा में 9 नए पद सृजित, 27 रिक्त पदों पर भर्ती को मंजूरी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भिवाड़ी इंटीगे्रटेड विकास प्राधिकरण (बीडा) ( Bhiwadi Integrated Development Authority (BIDA) ) में 9 नवीन पदोंं के सृजन एवं 27 रिक्त पदों को सीधी भर्ती/पदोन्नति से भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नवीन सृजित पदों का सम्पूर्ण वित्तीय भार बीडा द्वारा ही वहन किया जाएगा। नवीन सृजित पदों में एक अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (आरएएस) एवं एक सहायक विधि परामर्शी का पद प्रतिनियुक्ति का होगा। इनके अलावा सहायक नगर नियोजक एवं वरिष्ठ प्रारूपकार, सहायक प्रोग्रामर के एक-एक पद, कनिष्ठ प्रारूपकार एवं सूचना सहायक के दो-दो पद शामिल हैं।

तीन पदों के सृजन को मंजूरी

मुख्यमंत्री गहलोत ने नव स्थापित न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश जयपुर महानगर-द्वितीय में अभियोजन अधिकारी, वरिष्ठ सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के एक-एक पद के सृजन को मंजूरी प्रदान की है।

Home / Jaipur / बीडा में 9 नए पद सृजित, 27 रिक्त पदों पर भर्ती को मंजूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो