21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मातृत्व दिवस आज….. एेसा क्या हुआ कि बेटे के लिए महिला ने अपने पति काे भेज दिया जेल

एेसा क्या हुआ कि बेटे लिए महिला को अपने पति को भेजना पड़ा जेल

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

RAJESH MEENA

May 13, 2018

marpit

women beaten


शराब पीकर व्यक्ति ने की पत्नी से मारपीट
वैशाली नगर थाना पुलिस ने किया व्यक्ति को अरेस्ट
देर रात शिव विहार कॉलोनी की घटना
जयपुर। आज मातृत्व दिवस है। आज की नारी अबला से सबला हो गई है। अगर उसके बच्चे की जान खतरे में पड़ती नजर आए तो शक्ति का रूप धारण कर लेती है। शराब पीकर पहुंचे पति ने जब बच्चे को डांटना चालू किया तो मां ने उसका बीच-बचाव किया। इससे गुस्साएं व्यक्ति की अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद शराबी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी है। शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गए। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पत्नी से मारपीट करने के मामले में व्यक्ति को थाने लाकर जेल में बंद कर दिया। वैशाली नगर थाना पुलिस ने व्यक्ति को शांति भगं में अरेस्ट कर लिया। । व्यक्ति को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार शिवविहार कॉलोनी में देर रात साढ़े ग्यारह बजे झगड़े की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो रामसिंह नशे में धुत्त होकर अपनी पत्नी से मारपीट करता मिला। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने रामसिंह को अरेस्ट कर लिया। रामसिंह काे रात जेल में काटनी पडी । जांच में सामने आया कि रामसिंह शराब पीकर घर पहुंचा था और वहां उसने अपने बेटे को किसी बात को लेकर डांटना चालू कर दिया। इस पर रामसिंह की पत्नी ने बीच
बचाव किया और बेटे को अंदर कमरें में भेज दिया। इस पर रामसिंह की अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई और विवाद इतना बढ गया कि वह उससे मारपीट करने लगा। घर की अंदर की लड़ाई बाहर खुले में आ गई। शोर शराबा सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बेटे ने मां का बीच बचाव किया लेकिन वह अपने पिता काे राेकने में नाकाम रहा ।