श्याम नगर थाने में विज्ञापन में लाखों रुपए की कमाई का झांसा देकर करीब पौने तीन लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
श्याम नगर थाने में विज्ञापन में लाखों रुपए की कमाई का झांसा देकर करीब पौने तीन लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार कटेवा नगर निवासी प्रखर खंडेलवाल ने रिपोर्ट में बताया कि उसने कुछ दिन पहले एक समाचार पत्र में एसएमएस कर प्रतिमाह हजारों और सालाना लाखों रुपए कमाने का विज्ञापन दे ा उसमें दिए फोन न बर पर संपर्क किया।
फोन पर उसकी बात ग्वालियर स्थित एक कंपनी में पूजा नाम की महिला से हुई। जिसने उसे कंपनी की स्कीम समझाई और शुरूआत में एक हजार रुपए बतौर रजिस्ट्रेशन फीस मांगे। इसके बाद उसने पांच हजार रुपए लैपटॉप और मोबाईल के नाम पर अकाउंट में जमा करवा लिए।
महिला ने कई दिनों तक अलग-अलग फीस के नाम पर करीब पौने तीन लाख रुपए पंजाब नेशनल बैंक में ज्योति गुप्ता और राकेश कुमार के बैंक अकाउंट में जमा करवा लिए।
जब प्रखर ने उन्हें काम देने के लिए कहा तो उन्होंने 47 हजार रुपए और मांगे। इसके बाद पीडि़त को मामला ठगी का लगने पर उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।